Bharat Express

कैमरामैन पर भड़के रोहित शर्मा, जोड़े हाथ, कहा- ‘ऑडियो बंद कर भाई, Audio ने मेरी वाट लगा दी’

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कैमरा को देखते ही कुछ ऐसा कर दिया है, जिसको देखकर हरकोई हैरान हो गया है.

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

Rohit Sharma Viral Video: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का सफर समाप्त हो गया है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. सालों बाद रोहित शर्मा टीम में बतौर खिलाड़ी खेल रहे थे. सीजन के बीच में खबर आई थी कि रोहित शर्मा का मुंबई के साथ आखिरी आईपीएल होगा, रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था. ऐसे में इस बार मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कैमरा को देखते ही कुछ ऐसा कर दिया है, जिसको देखकर हरकोई हैरान हो गया है.

रोहित शर्मा का वीडियो वायरल

रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वो कैमरामैन से रिक्वेस्ट करते हुए दिख रहे हैं. ये वीडियो मुंबई और लखनऊ के बीच खेले गए मैच से पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में रोहित शर्मा अपनी टीम के गेंदबाज धवल कुलकर्णी से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. इस बातचीत के बीच अचानक से एक कैमरामैन दोनों को शूट करने के लिए आगे बढ़ता है. इसी दौरान रोहित शर्मा कैमरामैन से ऑडियो बंद करने के लिए कहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ro🫧 (@rohitxclips)

पिछली गलती से हिटमैन ने ली सीख

बता दें कि इससे पहले जब रोहित शर्मा का वीडियो वायरल हुआ था तो उसमें उनकी आवाज साफ-साफ सुनाई दे रही थी. वीडियो के वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया था. ऐसे में पिछली गलती से सीख लेते हुए रोहित शर्मा ने कैमरामैन से कहते दिख रहे है कि, “ऑडियो बंद कर भाई, ऑडियो ने वाट लगा दी.”

ये भी पढ़ें- IPL 2024, RCB Vs CSK: चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज शाम आंधी-पानी की संभावना, जानिये दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read