हैरी ब्रूक (सोर्स- हैरी ब्रूक X)
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 को लेकर खिलाड़ियों के ऑक्शंस से पहले रिलीज और रिटेन की लिस्ट जारी हो गई है. लिस्ट आने के बाद 24 वर्षीय खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था.
SRH ने 13.25 करोड़ में हैरी ब्रूक को खरीदा था
आईपीएल 2023 के मिनी प्लेयर नीलामी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को रिलीज कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल सात खिलाड़ियों को रिलीज किया है.
Once a Riser, always a Riser 🧡
Thank you for being a part of our story, boys. All the best for your future 🧡 pic.twitter.com/OuSJXE5V2q
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 26, 2023
आईपीएल 2023 में फ्लॉप रहे हैरी ब्रूक
बता दें कि आईपीएल 2023 संस्करण में हैरी ब्रूक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुल 11 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 190 रन बनाए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. लेकिन उसके बाद वह बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए. टीम ने उन्हें बल्लेबाजी क्रम में अलग-अगल नंबर पर खेलने के लिए उतारा लेकिन फिर भी वह कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था.
सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज हुए खिलाड़ियों की सूची
आदिल रशीद, मयंक डागर, हैरी ब्रूक, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, अकील हुसौन, विवरांत शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद का मौजूदा स्क्वॉड
एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, उपेन्द्र यादव, अब्दुल समद, सनवीर सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, मार्को यानेसन, वाशिगंटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजलहक फारुकी, मयंक मार्कंडे, शाहबाज अहमद (ट्रेड से).
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.