
IPL 2025 GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पांचवें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को उसके घरेलू मैदान अहमदाबाद में 11 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. कप्तान श्रेयस अय्यर की बेहतरीन पारी के दम पर पंजाब ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और गेंदबाजों ने अहम मौकों पर सफलता दिलाई.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 244 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और गुजरात के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए तेजतर्रार रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी
244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी रही. साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए और शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 28 गेंदों पर 46 रन बनाकर संघर्ष किया. जोस बटलर ने भी 33 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली, लेकिन अंत में टीम लक्ष्य से 11 रन दूर रह गई.
मैच में पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह की कसी हुई गेंदबाजी ने गुजरात की रनगति पर रोक लगाई. वहीं, मार्को जानसन और ग्लेन मैक्सवेल ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई. अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटके, जबकि मार्को जानसन और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिए.
श्रेयस अय्यर का तूफानी प्रदर्शन, शतक से चूके
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहे. श्रेयस ने 42 गेंदों पर 97 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. वह मात्र 3 रन से अपना पहला आईपीएल शतक लगाने से चूक गए.
पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्य ने 47 रन बनाए और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. वहीं, आखिरी ओवरों में शशांक सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में नाबाद 44 रन ठोक दिए. उनकी विस्फोटक पारी की बदौलत पंजाब ने विशाल स्कोर खड़ा किया.
गुजरात के लिए साई किशोर ने दिखाया दम
गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों के लिए यह दिन मुश्किल भरा रहा. हालांकि, साई किशोर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए. लेकिन पंजाब के बल्लेबाजों ने बाकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
अब तक खेले गए शुरुआती तीन मुकाबले एकतरफा रहे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच हुए चौथे मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. अब गुजरात और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला भी रोमांचक होने की उम्मीद है. अहमदाबाद का विकेट आमतौर पर बल्लेबाजों को मदद देता है, जिससे एक हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट सब्स
पंजाब किंग्स (Playing XI): प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियंश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्स: नेहाल वढेरा, प्रवीन दुबे, वैशाक विजयकुमार, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद
गुजरात टाइटंस (Playing XI): शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविस्रीनिवासन साई किशोर, अर्शद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट सब्स: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत, वॉशिंगटन सुंदर
ताजा अपडेट्स के लिए रिफ्रेश करते रहें…
ये भी पढ़ें- Sanjiv Goenka and Pant Viral Video: गोयनका ने पंत से किया सवाल-जवाब, LSG की हार पर कप्तानी पर निशाना
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.