
Harbhajan Singh on Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं, लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर उनका खेल अब पहले जैसा नहीं रहा. उनकी विकेटकीपिंग अब भी बेहतरीन है, लेकिन बैटिंग में वह अपनी पुरानी धार खो चुके हैं. आईपीएल 2025 में उनकी परफॉर्मेंस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस बीच, हरभजन सिंह ने धोनी के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि धोनी का निचले क्रम में बल्लेबाजी करना सीएसके के लिए सही रणनीति नहीं है. उन्होंने आंकड़ों के जरिए यह दिखाया कि धोनी की बैटिंग अब टीम के लिए ज्यादा असरदार नहीं रही.
“धोनी साहब बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन जब वह बैटिंग करने आते हैं, तब तक मैच खत्म हो चुका होता है.”
हरभजन ने बताया कि आईपीएल 2023 से अब तक, जब भी धोनी ने जीतने वाले मैचों में बल्लेबाजी की है, तो उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों पर 3 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट बेहद कम रहा और उन्होंने कोई चौका या छक्का नहीं लगाया.
हारने वाले मैचों में धोनी की अलग तस्वीर
हरभजन ने आगे बताया कि हारने वाले मैचों में धोनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है. उन्होंने 84 गेंदों पर 166 रन बनाए. 13 चौके और 13 छक्के लगाए. इन मैचों में उनका औसत 49 का रहा. उन्होंने कहा कि यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि जब मैच जीतने की स्थिति होती है, तो धोनी का योगदान कम नजर आता है, लेकिन जब हार तय होती है, तब वह खुलकर खेलते हैं.
धोनी की बल्लेबाजी के अलावा, हरभजन ने सीएसके की टीम चयन पर भी सवाल उठाए. रुतुराज गायकवाड को मिडल ऑर्डर में भेजना गलत फैसला है. डेवोन कॉनवे जैसे अनुभवी ओपनर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही. शिवम दुबे के आउट होने के बाद टीम की बल्लेबाजी कमजोर दिखती है. जेमी ओवरटन को कॉनवे पर प्राथमिकता देना समझ से बाहर है.
‘धोनी को ऊपर भेजो और खुलकर खेलने दो’
हरभजन ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को धोनी के साथ अलग रणनीति अपनानी चाहिए. उन्होंने कहा, “धोनी को ऊपर भेजो और कहो कि आक्रमण करें. अगर वह रन बनाएंगे, तो वह टीम के लिए फायदेमंद होगा. वरना इन आंकड़ों का कोई मतलब नहीं रह जाएगा.”
उन्होंने आगे कहा कि सीएसके को अपनी रणनीति बदलने की जरूरत है. रुतुराज को ओपनिंग में वापस लाना चाहिए और जडेजा को मध्यक्रम में स्थिर करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा बयान, धोनी के घुटनों को लेकर कह दी ये बड़ी बात
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.