Bharat Express

IPL 2025: जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले गेंदबाजी चुनी

IPL 2025 के मैच 28 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. RCB ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि RR ने वानिंदु हसरंगा को शामिल किया.

IPL 2025 RR vs RCB

IPL 2025 RCB vs RR: आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला रविवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

आरसीबी के कप्तान राजत पाटीदार ने बताया कि टीम इस मैच में किसी बदलाव के बिना मैदान में उतरी है और खिलाड़ी ग्रीन जर्सी में नजर आ रहे हैं, ताकि पेड़ लगाने के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके. टॉस के समय उन्होंने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिच काफी ठोस और अच्छी दिख रही है. हमें देखने को मिलेगा कि यह सतह कैसा व्यवहार करती है. ग्रीन जर्सी का उद्देश्य ज्यादा पेड़ लगाने के लिए जागरूकता बढ़ाना है. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.”

राजस्थान ने किया एक बदलाव

वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. उन्होंने कहा, “हम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. आमतौर पर यहां बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. हमें परिस्थितियों की जानकारी है और अगर हम विपक्षी टीम का सम्मान करते हुए अपनी क्षमता के अनुसार खेले, तो परिणाम हमारे पक्ष में आ सकता है. उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन हमें ड्रेसिंग रूम में आत्म-संदेह को जगह नहीं देनी चाहिए.”

राजस्थान की टीम में एक बदलाव किया गया है, जहां वानिंदु हसरंगा को फजलहक फारूकी की जगह शामिल किया गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स का प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स: शुभम दुबे, युधवीर सिंह, कुमार कार्तिकेय, फजलहक फारूकी, कुनाल राठौर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्लेइंग इलेवन: फिलिप सॉल्ट, विराट कोहली, राजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल

इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स: देवदत्त पडिक्कल, रसिख सलाम, मनोज बंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह


ये भी पढ़ें- IPL 2025 DC vs MI: क्या दिल्ली कैपिटल्स जारी रख पाएगी जीत की लय या मुंबई इंडियंस की होगी वापसी?


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read