Jack Leach
Jack Leach Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया इस समय मजबूत स्थिति में हैं और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 175 रनों की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट मैच में मुश्किल में दिख रही है. इसी बीच उसे एक बड़ा झटका लगा है. बाएं हाथ के स्टार स्पिनर जैक लीच चोटिल हो गए हैं. हैदराबाद टेस्ट में लीच ने अब तक 25 ओवर की गेंदबाजी की है, जिसमें उन्हें एक सफलता मिली है.
स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल ने दिया अपडेट
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल ने जैक लीच की चोट पर अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि जैक की चोट बढ़ गई है. पहले दिन एक चौका बचाने की कोशिश में उनके घुटने में चोट लग गई थी. जानकारी के मुताबिक, दूसरे दिन सुबह की चोट और बढ़ गई. लीज ने 87 ओवर की गेंदबाजी में से 16 ओवर फेंके. बाद में वह मैदान से बाहर चले गए हैं.
Stumps on Day 2 in Hyderabad! 🏟️#TeamIndia move to 421/7, lead by 175 runs 🙌
See you tomorrow for Day 3 action 👋
Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/sul21QNVgh
— BCCI (@BCCI) January 26, 2024
गेंदबाजी के लिए अड़े रहे लीच
कोच जीतन के मुताबिक, जैक लीज आउटफील्ड में थोड़ा सुस्त दिखे. हालांकि, आज उन्होंने एक बार फिर से डाइव लगाकर फील्डींग करने की कोशिश की, जिसके कारण उनकी चोट बढ़ गई. इसके बावजूद वह गेंदबाजी करने के लिए अड़े रहे, कोच ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह चौथी पारी में वापसी कर सकते हैं.
Cricket On Canvas! 🖌️
We caught up with British Artist 🎨 Andy Brown by the boundary ropes in Hyderabad 🏟️#TeamIndia | #INDVENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/2U3X53Vrz5
— BCCI (@BCCI) January 26, 2024
दिन दिन की मैच समरी
दूसरे दिन की मैच की बात करें तो दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 81 रन और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इससे पहले केएल राहुल (86), श्रेयस अय्यर (35) और केएस भरत (41) रन बनाकर आउट हुए. भारत ने इंग्लैंड पर 175 रनों की बढ़त बनाई हुई है.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: शुभमन गिल ने फिर किया निराश, टेस्ट में उनके बल्ले से नहीं निकल रहे रन