
John Cena Skin Cancer Experience: अमेरिकी पहलवान और अभिनेता जॉन सीना ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में त्वचा कैंसर का सामना किया था, और इस अनुभव ने उन्हें सूर्य सुरक्षा के महत्व को गहरे से समझने पर मजबूर किया. अपने बचपन से लेकर फ्लोरिडा में बिताए गए समय तक जॉन ने अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही की स्वीकारोक्ति की और बताया कि किस तरह अत्यधिक सूर्य संपर्क ने उन्हें इस खतरनाक बीमारी का सामना करने पर मजबूर किया. अब वह दूसरों को भी यह महत्वपूर्ण संदेश देना चाहते हैं कि कैसे छोटी सी देखभाल से हम जीवन को बचा सकते हैं.
View this post on Instagram
बचपन में सूरज से बेपरवाही
जॉन सीना मैसाचुसेट्स के एक छोटे से कस्बे से हैं. उन्होंने बताया, “मैं न्यूबरीपोर्ट और सालिस्बरी बीच के पास बड़ा हुआ. वहां इसे ‘नॉर्थ शोर’ कहते हैं.” जॉन को समुद्र तट पर मेले की यादें ताजा हैं. लेकिन तब सूरज से बचाव उनके लिए मायने नहीं रखता था. उन्होंने कहा, “सनस्क्रीन? कभी नहीं सोचा.” उनकी मां अकेले पांच बच्चों की देखभाल करती थीं. मां बच्चों की सेहत का ख्याल रखती थीं, पर सनस्क्रीन की आदत नहीं थी.
फ्लोरिडा में धूप का असर
20 की उम्र में जॉन फ्लोरिडा चले गए. वहां उन्होंने धूप का खूब मजा लिया. लेकिन अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखा. जॉन ने कहा, “मैं जिद्दी था. मुझे नियम फॉलो करना पसंद नहीं था. मुझे लगता था ये समस्या मेरे लिए नहीं है.” बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. ज्यादा धूप और कम सुरक्षा ने उन्हें नुकसान पहुंचाया.
त्वचा कैंसर का पता और इलाज
एक दिन जॉन ने स्किन डॉक्टर से चेकअप करवाया. डॉक्टर ने उनके सीने से एक कैंसर वाला निशान हटाया. जॉन ने बताया, “पहली सर्जरी के बाद डॉक्टर ने फिर बुलाया. कहा, ‘दोबारा आना पड़ेगा.'” यह पल डराने वाला था. जॉन ने माना कि डॉक्टर की मदद से वह बच पाए. उन्होंने कहा, “मुझे एक अच्छा डॉक्टर मिला. उसने मुझे हिम्मत दी. मुझे लगा, मैं अकेला नहीं हूं.” जॉन के लिए त्वचा कैंसर के आंकड़े चौंकाने वाले थे. लेकिन जब यह खुद पर बीती, तो बात गंभीर हो गई.
दूसरी बार की सर्जरी
पहली सर्जरी के एक साल बाद जॉन को फिर परेशानी हुई. उनके कंधे पर एक सफेद धब्बा दिखा. जॉन ने कहा, “यह पोल्का डॉट जैसा था. WWE फैंस ने भी इसे देखा होगा.” इस बार भी सर्जरी हुई. जॉन ने इसे हल्के में लिया. लेकिन वह मानते हैं कि ऐसी स्थिति में उनका दिमाग हमेशा बुरा सोचता है. उन्होंने कहा, “मुश्किल वक्त में मेरा मन सबसे खराब स्थिति की ओर जाता है.”
नई समझ और जागरूकता
अब जॉन अपनी सेहत को गंभीरता से लेते हैं. वह त्वचा की देखभाल करते हैं. दूसरों को भी सलाह देते हैं. जॉन ने कहा, “अब मैं अच्छे दौर में हूं. ये मेरे लिए जरूरी है. मैं दो बार बच गया, इसके लिए शुक्रगुजार हूं. लेकिन ये अनुभव मुझे याद दिलाते हैं कि हर दिन कुछ सेकंड सुरक्षा के लिए निकालो.”
इसे भी पढ़ें- क्रिकेट लीजेंड कपिल देव ने अदाणी इंटरनेशनल स्कूल में ISSO स्विमिंग रीजनल चैंपियनशिप का किया उद्घाटन
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.