Bharat Express

IND vs SA: पिंक वनडे जीतने वाले पहले कप्तान बने केएल राहुल, साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से मिली शिकस्त

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. राहुल पिंक वनडे जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान हो गए हैं.

Ind vs SA

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (सोर्स- Proteas Men)

IND vs SA 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है. पहले मैच में जीत के हिरो तेज गेंदबाद अर्शदीप सिंह रहे. उन्होंने इस मुकाबले में 5 विकेट अपने नाम किया. वनडे सीरीज के लिए टीम की कमान केएल राहुल को सोंपी गई है. पहले वनडे मैच में जीत दर्ज करते हुए केएल राहुल ने अपने नाम एक खास उपलब्धी हासिल कर ली.

केएल राहुल के नाम बड़ी उपलब्धी दर्ज

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पिंक जर्सी पहनकर उतरी थी. अक्सर देखा गया है कि साउथ अफ्रीका की टीम जब भी पिंक जर्सी में मैदान पर उतरती है, तब-तब टीम वनडे मैच में जीत दर्ज की है. लेकिन आज के मैच में केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को पिंक वनडे में हरा दिया. पिंक वनडे में भारत को जीत दिलाने वाले केएल राहुल पहले कप्तान बन गए हैं.

केएल की कप्तानी में लगातार मिल रही जीत

बता दें कि केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले 10 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. केएल की अगुवाई में जब-जब भारतीय टीम मैदान पर उतरी है, तब-तब उसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज कर भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की करारी हार, कंगारू टीम ने 360 रनों के बड़े अंतर से दी मात

साउथ अफ्रीका 116 पर ढेर

पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन ये फैसला प्रोटियाज टीम के लिए गलत साबित हुआ. पूरी टीम 116 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में भारतीय टीम में दो विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया और साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. अब टीम इंडिया की नजर अगल मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने की होगी.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read