Photo- Lucknow Super Giants (@LucknowIPL)/Twitter
LSG vs DC, IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के नए सीजन में जीत के साथ आगाज किया. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने कायेल मेयर्स की 38 गेंदों पर 7 छक्कों से सजी 73 रनों की पारी ने लखनऊ को बूस्टर डोज दिया.
इस पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 143 रन बना पाई. लखनऊ की IPL में दिल्ली पर लगातार तीसरी जीत है। टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 5 विकेट लिए.
मार्क वुड का ‘पंजा’… दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने किया सरेंडर
Pace is Pace – Mark Wood 🔥 pic.twitter.com/tLYXXLVJE3
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 1, 2023
A comprehensive victory at home to mark the first win of the season! 🙌🏻@LucknowIPL clinch a 50-run victory over #DC!
Scorecard ▶️ https://t.co/086EqX92dA #TATAIPL#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/XFhP1IkzJo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
20 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर: 143-9
-10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर: 75-3
-5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर: 42-2
-दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू, डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ क्रीज पर…
-टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
Aadha kaam, done in a #GazabAndaz 💪😎
Onto our bowlers now to seal the first 𝐖 🤞✅#LSGvDC | #IPL2023 | #LucknowSuperGiants | #LSG pic.twitter.com/WAw35dypid
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 1, 2023
-10 ओवर के बादक दिल्ली का स्कोर: 89-1
-6 ओवर के बादक दिल्ली का स्कोर: 30-1
-दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
DC: डेविड वॉर्नर (C), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिले रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार.
LSG: केएल राहुल (C), कायेल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, मार्क वुड, जयंत यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.