Mayank Agarwal Health Update: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जिससे ये साफ हो गया है कि रणजी ट्रॉफी 2024 में उनकी वापसी होगी. दरअसल कुछ दिनों पहले मयंक अग्रवाल ने फ्लाइट में पानी समझकर जहरीला पदार्थ पी लिया था. उसके तुरंत बाद मंयक की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. हालांकि, बाद में उनकी हालात में सुधार हो गया था. अब मयंक की मैदान पर वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
जल्द मैदान पर दिखेंगे मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल की तबीयत अब पूरी तरह से फिट है. डॉक्टर्स ने उन्हें मैच खेलने की भी मंजूरी दे दी है. अब मयंक अग्रवाल 9 फरवरी से होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते हुए दिखेंगे. रणजी ट्रॉफी 2024 में मयंक कर्नाटक टीम की कप्तानी कर रहे हैं. कर्नाटक का अगला मुकाबला 9 फरवरी को तमिलनाडु से होने वाला है. इसी मैच में मयंक अग्रवाल क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. वह बीमार होने के चलते अपना पिछला मैच नहीं खेल पाए थे. मयंक अग्रवाल के मैनेजर की तरफ से इस मामले को लेकर त्रिपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. त्रिपुरा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच करने की बात कही थी.
Fully fit and ready to roar again.#cricket #indiancricket #cric666 #INDvsENG #MayankAgarwal #ranjiTrophy pic.twitter.com/A3qOmSaOue
— Shan Waris (@waris08039589) February 6, 2024
टीम में शामिल हुए मयंक अग्रवाल
कर्नाटक टीम को रेलवे के साथ मैच खेलना था. जिसके लिए सभी खिलाड़ी को त्रिपुरा से फ्लाइट से दिल्ली आना था. इस फ्लाइट में मयंक अग्रवाल की सीट के सामने एक बोतल रखी थी. जिसको मयंक अग्रवाल ने पानी समझकर पी लिया था. पानी पीते ही मयंक की तबीयत बिगड़ गई थी. उनका चेहरा भी सूज गया था और मुंह में छाले पड़ गए थे. स्थिति ज्यादा खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. एक दिन बाद डॉक्टर्स ने उन्हें छुट्टी दे दी थी. अब मयंक को तमिलनाडु के साथ होने वाले मैच के लिए कर्नाटक टीम में शामिल किया है.
शानदार फॉर्म में हैं मयंक अग्रवाल
रणजी ट्रॉफी 2024 में मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में दिखे हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 4 मैच में उनके बल्ले से 400 से ज्यादा रन निकले हैं. चार मैचों में मयंक के बल्ले से दो शतक भी निकले हैं. अब टीम को मयंक से ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: आखिरी तीन टेस्ट के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान! कोहली-शमी और राहुल-जडेजा पर रहेंगी नजरें