Bharat Express

3 लाख में गोल्ड, 2 लाख में सिल्वर और 1 लाख में ब्रॉन्ज मेडल…38वें राष्ट्रीय खेलों के ताइक्वांडो मुकाबले में बड़ा खुलासा, डायरेक्टर हटाए गए

PMC की जांच में यह खुलासा हुआ कि भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के कुछ अधिकारियों ने प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले ही 10 भार वर्गों के नतीजे तय कर दिए थे.

38th National Games

38th National Games में मैच फिक्सिंग और पदक खरी-फरोख्त का मामला उजागर.

उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के ताइक्वांडो मुकाबलों में बड़ा स्कैंडल सामने आया है. मैच फिक्सिंग और पदकों की खरीद-फरोख्त का मामला उजागर हुआ है. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतियोगिता के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (DOC) प्रवीण कुमार को हटा दिया है. उनकी जगह अब दिनेश कुमार को नया DOC नियुक्त किया गया है.

खुलासे के बाद मची खलबली

इस घटना के बाद खेल जगत में खलबली मच गई है. IOA ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और कड़ी निगरानी रखने की बात की है. IOA ने बताया कि GTCC की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने PMC की सिफारिशें मान ली हैं, और राष्ट्रीय खेलों की अखंडता बनाए रखने की बात की. इसके साथ ही यह भी पता चला है कि पूर्व DOC ने प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों के चयन के दौरान राज्य संघों के पदाधिकारियों, कार्यकारी समिति के सदस्यों और उपकरण विक्रेताओं को शामिल किया था.

IOA के अध्यक्ष पीटी उषा ने भी इस मामले पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि खेल भावना को बनाए रखना बहुत जरूरी है और सभी खिलाड़ियों को निष्पक्ष अवसर मिलना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है, क्योंकि राष्ट्रीय खेलों के पदक पहले से तय हो चुके थे. IOA अपने खिलाड़ियों के साथ निष्पक्षता बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें- “शिवाजी महाराज, अंबेडकर और सावरकर…” राहुल गांधी के बयान पर CM Fadnavis ने किया जोरदार पलटवार, बोले- माफी मांगें Rahul Gandhi

PMC की जांच में यह खुलासा हुआ कि भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के कुछ अधिकारियों ने प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले ही 10 भार वर्गों के नतीजे तय कर दिए थे. इस घोटाले में स्वर्ण पदक के लिए तीन लाख रुपये, रजत के लिए दो लाख रुपये और कांस्य पदक के लिए एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी. हल्द्वानी में 4 से 8 फरवरी तक होने वाली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कुल 16 क्योरूगी और 10 पूमसे मुकाबले होंगे, जिन पर पहले से ही फिक्सिंग के आरोप लग चुके हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read