Bharat Express DD Free Dish

क्यों नंबर 7 बना धोनी की पहचान? ‘थाला फॉर ए रीजन’ बन गया करोड़ों फैंस की भावना, जानिएं इसके पीछे की कहानी

MS Dhoni Birthday: एमएस धोनी का जन्मदिन हर साल 7 जुलाई को मनाया जाता है. उनके जर्सी नंबर 7 और ‘थाला’ बनने की कहानी ने उन्हें क्रिकेट से आगे एक आइकन बना दिया है.

MS Dhoni Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उर्फ MS Dhoni का जन्मदिन 7 जुलाई को आता है. इस दिन फैंस धोनी का बर्थडे न सिर्फ एक क्रिकेटर के तौर पर, बल्कि एक आइकन की तरह सेलिब्रेट करते हैं.

इस दिन सोशल मीडिया पर “थाला फॉर ए रीजन” ट्रेंड करता है, इंस्टाग्राम और ट्विटर धोनी के फोटो और वीडियो से भर जाते हैं, और हर कोई अपने-अपने अंदाज़ में उन्हें बधाई देता है. लेकिन इस सब के बीच एक चीज पर सबसे ज्यादा चर्चा होती है, उनका पसंदीदा नंबर 7.

आखिर इस नंबर का ऐसा क्या राज है, जो धोनी की जर्सी पर हमेशा बना रहता है और फैंस के दिलों में एक अलग ही जगह बना चुका है?

सिर्फ जर्सी नंबर नहीं, धोनी की पहचान है नंबर 7

धोनी ने खुद कई बार बताया है कि नंबर 7 उनके दिल के बेहद करीब है. दरअसल उनका जन्म 7 जुलाई को हुआ था और इसी वजह से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से ही इस नंबर को चुना.

एक इंटरव्यू के दौरान धोनी ने बताया था कि उन्हें ये नंबर इतना क्यों पसंद है. क्रिकेटर ने खुलासा किया कि उनका जन्म साल 1981 में हुआ था, जो 8-1=7 के बराबर है. साथ ही उनका जन्म साल के सातवें महीने की 7 तारीक को हुआ था.

नंबर 7 अब केवल धोनी की पहचान नहीं, बल्कि एक इमोशनल कनेक्शन बन गया है जो फैंस और उनको जोड़े रखता है.

‘थाला फॉर ए रीजन’ क्यों बन गया एक मूवमेंट

‘थाला फॉर ए रीजन’ ये सुनकर कई लोगों के मन में सवाल आता होगा कि आखिर इसका मतलब क्या है और धोनी को उनके फैंस ने ये नाम क्यों दिया.

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स ने धोनी को ‘थाला’ कहा और धीरे-धीरे ये नाम एक भावना बन गया. बता दें कि ‘थाला’ (Thala) तमिल भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है “लीडर”.

CSK के फैन्स ने एमएस धोनी को “थाला” इसलिए कहा, क्योंकि उन्होंने टीम को शुरुआत से संभाला. अपनी कप्तानी के दौरान उनहोंने टीम को 5 आईपीएल ट्रॉफी जिताई और मैदान पर हमेशा शांत और मजबूत नेतृत्व दिखाया.


ये भी पढ़ें- MS Dhoni Birthday: वो भारतीय कप्तान, जिसने पाकिस्तानी राष्ट्रपति तक की नहीं सुनी, जानें परवेज मुशर्रफ ने क्या कहा था


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest