न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया (सोर्स- आईसीसी)
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 46 रन से हरा दिया. हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 194 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 19.3 ओवर में 173 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच को 46 रन से गंवा दिया.
न्यूजीलैंड ने बनाए 194 रन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी. ओपनर बल्लेबाज फिन एलन और विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने धमाकेदार अंदाज में पारी की शुरुआत की.दोनों बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 59 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. छठे ओवर में 59 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा.
डेवोन कॉन्वे 20 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने फिन एलन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. 13वें ओवर में फिन एलन 41 गेंदों में 74 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद केन विलियमस (26), डेरियल मिचेल (17), ग्लेन फिलिप्स (13), मार्क चैपमैन (4), मिचेल सेंटनर (25), टिम साउथी (5) और बेन सियर्स ने एक रन का योगदान दिया. इस तरह से पूरी टीम 20 ओवर में 194 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
A win in Kirikiriroa – Hamilton!
Adam Milne (4-33), Ben Sears (2-28), Tim Southee (2-31) and Ish Sodhi (2-33) in the wickets as we take a 2-0 series lead. Catch up on all scores | https://t.co/Wl2gwRxpHX 📲 #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/FCHsL0h2do
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 14, 2024
पाकिस्तान को 46 रन से मिली शिकस्त
Adam Milne’s impressive display with the ball helped New Zealand to a win in the second #NZvPAK T20I 🔥
📝: https://t.co/q9DcvZvacH pic.twitter.com/HlC2g2haC5
— ICC (@ICC) January 14, 2024
पाकिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन
सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान (विकेटकीपर), आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी (कप्तान), उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ.
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन
फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.