Bharat Express

Denmark Open: मैच के दौरान PV सिंधु की दोस्त से हुई जमकर बहस, रेफरी ने दोनों को दिखाया येलो कार्ड

Denmark Open: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान पीवी सिंधु की दोस्त मारिन से बहस भी हुई. जिसके बाद अंपायर ने दोनों खिलाड़ियों को येलो कार्ड दिखाया.

PV Sindhu And Carolina Marin

पीवी सिंधु और कैरोलिना मारिन (सोर्स- BWF)

Denmark Open: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा. शनिवार को खेले गये इस मुकाबले में उन्हें स्पेन की चिर प्रतिद्वंदी और दोस्त कारोलिना मारिन से हार मिली. 1;13 घंटे तक चले इस मुकाबले में पीवी सिंधु को 18-21, 21-19, 7-21 से हार का सामना करना पड़ा.

कारोलिना मारिन ने पीवी सिंधु को हराया

खेल के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच में लड़ाई भी हुई जिसके लिए दोनों को येलो कार्ड दिए गए. बता दें कि शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ी ने थाईलैंड की सुपानिडा कोटेथोंग को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. पिछले सप्ताह फिनलैंड में आर्कटिक ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु पहुंची थी लेकिन वह इससे आगे पढ़ने में नाकाम रही थी. सिंधु को मारिन के हाथों लगातार पांचवीं हार मिली है. स्पेन की खिलाड़ी ने इससे पहले साल 2016 में रियो ओलंपिक के फाइनल मुकाबले और साल 2018 के विश्व चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में सिंधु को हराया था.

अंपायर ने दोनों खिलाड़ियों को दी चुनौती

बता दें कि पीवी सिंधु और कारोलिना मारिन इससे पहले एक दूसरे की तारीफ किया करते थे, लेकिन शनिवार को कोर्ट पर दोनों के बीच ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. पहले तो अंपायर ने दोनों को चेतावनी दी लेकिन इसके बाद भी बात नहीं बनी तो अंत में अंपायर को दोनों को पीला कार्ड दिखाना पड़ा. अंपायर ने मारिन को अंक हासिल करने पर जश्न मनाने के तरीके को बदलने के लिए भी कहा, लेकिन मारिन इसके बाद भी चिल्लाती रही. वहीं पीवी सिंधु को सर्विस लेने में देरी करते के चलते दो बार अंपायर ने चेतावनी दी.

दोनों खिलाड़ियों के बीच कोर्ट में हुई बहस

पहला गेम जीतने के बाद मारिन जोर-जोर से चिल्ला कर जश्न मना रही थी, इसके लिए उन्हें अंपायर से चेतावनी मिली. वहीं सिंधु ने अपना दुसरा गेम जीतकर वापसी की. इस निर्णायक खेल में सिंधु को सर्विस लेने के लिए जल्दी तैयार नहीं होने के चलते अंपायर से चेतावनी मिली. वहीं सिंधु को अंपायर से यह करते हुए भी सुना गया कि, ‘आपने उसे जोर से चिल्लाने की इजाजत दे रखी है, पहले उसे समझाएं फिर में तैयार हो जाऊंगी.’ इसके कुछ ही क्षण बाद कोर्ट में शटल गिर गया, जिसे उठाने के लिए पीवी सिंधु और मारिन दोनों गई. यहां पर भी दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हुई. उसके बाद अंपायर ने दोनों को बुलाकर पीला कार्ड दिखाया. इसके साथ ही सिंधु की तरफ गिरी शटल को उठाने से मारिन को रोका.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: रविंद्र जडेजा ने छोड़ा रचिन रवींद्र का कैच, विधायक पत्नी का रिएक्शन हुआ Viral

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read