

India-Eng Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 419 रन बना लिए हैं. कप्तान शुभमन गिल तेजी से अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. दूसरे दिन लंच के बाद वह 210 पर नाबाद हैं. उनके साथ वाशिंगटन सुंदर 22 रन पर खेल रहे हैं.
इस समय 125.2 ओवरों में भारत 496/6 के स्कोर पर खेल रहा है.
इससे पहले भारतीय टीम ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 310 रन से की. शुभमन गिल ने 114 रन और रवींद्र जडेजा ने 41 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ही बल्लेबाजों ने धैर्य और संयम से इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना किया. अच्छी गेंद को सम्मान दिया तो कमजोर गेंदों पर रन बनाने का मौका नहीं चूके.
जडेजा शतक से चुके
लंच से ठीक पहले रवींद्र जडेजा 89 रन की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए. जडेजा ने 137 गेंद की अपनी पारी में एक छक्का और 10 चौके लगाए. जडेजा और गिल के बीच छठे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी ने ही भारतीय टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है. जडेजा का विकेट जब गिरा तो भारत का स्कोर 414 था.
इस पारी के साथ रवींद्र जडेजा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में 2000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 41 टेस्ट में तीन शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 2010 रन बनाए हैं और 100 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.
रवींद्र जडेजा का विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी को और बड़ा स्कोर देने की जिम्मेदारी कप्तान गिल और वाशिंगटन सुंदर पर आ गई है. गिल तेजी से अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. वह 288 गेंद पर एक छक्का और 18 चौकों की मदद से 168 रन पर नाबाद हैं. सुंदर 11 गेंद का सामना करके 1 रन पर नाबाद हैं. मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की पारी खेली थी.
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने दो और ब्रायडन कार्स, जोश टंग, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को हर माह देने होंगे इतने लाख रुपये. जानिए कितना है शमी का नेटवर्थ ?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.