Bharat Express

WPL 2024: मुंबई को हराकर प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी, एलिसा पेरी ने गेंद और बल्ले से मचाया कोहराम

महिला प्रीमियर लीग 2024 के अपने आखिरी मुकाबले में आरसीबी ने एलिसा पेरी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है.

RCB Won

आरसीबी ने मुंबई को हराकर प्लेऑफ में पहुंची (फोटो- WPL)

महिला प्रीमियर लीग 2024 के अपने आखिरी मुकाबले में आरसीबी ने एलिसा पेरी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ में पहुंच गई है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स भी प्लेऑफ में पहुंची है. गुजरात जायंट्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

एलिसा पेरी रहीं जीत के हीरो

मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाए और आरसीबी के सामने जीत के लिए 114 रनों का आसान सा टारगेट दिया था. आरसीबी ने इसे 15 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. एलिसा पेरी ने इस मुकाबले में 38 गेंदों में 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. एलिसा ने बल्ले से पहले गेंद से भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में यह पहली बार हुआ, जब किसी खिलाड़ी ने 6 विकेट झटके हों.

अच्छी नहीं रही मुंबई की शुरुआत

मुंबई की ओर से मिले टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 22 रन के स्कोर पर सोफी के रूप में टीम को पहला झटका लगा. वहीं 25 रन के स्कोर पर कप्तान स्मृति मंधाना भी 11 रन बनाकर आउट हो गईं थी. 39 रन के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका लगा. इसके बाद एलिसा पेरी और ऋचा घोष ने पारी को संभाला और जीत होने तक क्रीज पर डटे रहे. एलिसा पेरी ने 38 गेंदों में नाबाद 40 रन और ऋचा घोष ने 28 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए.

एलिसा पेरी ने झटके 6 विकेट

आरसीबी ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी थी. टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की बल्लेबाजी पूरी तरीके से फ्लॉप रही और पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. मुंबई इंडियंस 19 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई. एलिसा पेरी ने चार ओवर में 6 विकेट झटककर मुंबई की कमर तोड़ दी. टूर्नामेंट में दूसरी बार ऐला हुआ, जब मुंबई की टीम ऑलआउट हो गई.

ये भी पढ़ें- Herschelle Gibbs, SA vs AUS ODI: जब शराब के नशे में साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने खेली थी तूफानी पारी… आज भी बरकरार है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read