रोहित शर्मा और रिंकू सिंह (सोर्स- बीसीसीआई)
IND vs AFG: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के शतक और मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह के अर्धशतक की बदौलत भारत ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में चार विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए. रोहित शर्मा ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 69 गेंदों में 8 छक्के और 11 चौके जड़े. वहीं रिंकू सिंह ने 39 गेंदों में 6 छक्के और 2 चौके लगाए. रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने इस मैच में टी20 क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.
रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की रिकॉर्ड साझेदारी
कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 95 गेंदों में रिकॉर्ड 190 रनों की साझेदारी की. यह भारत की टी20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और दिपक हुड्डा के नाम दर्ज था. दोनों खिलाड़ियों ने साल 2022 में आयरलैंड के खिलाफ 176 रनों की बेहतरीन साझेदारी की थी. इसके अलावा रोहित शर्मा ने साल 2017 में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के साथ श्रीलंका के खिलाफ 165 रनों की बड़ी साझेदारी भी कर चुके हैं.
आखिरी ओवर में रोहित-रिंकू ने जोड़े 36 रन
भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में टीम के लिए 36 रन बनाए. रोहित शर्मा और रिंकू सिंह दोनों खिलाड़ियों ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. टी20 इंटरनेशन में एक ओवर में सबसे ज्यादा 36 रन बने हैं. रोहित और रिंकू ने इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह और कायरन पोलार्ड की बराबरी कर ली. इनिंग के आखिरी ओवर में भारत के खाते में कुल 36 रन आए. करीम जानत की ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़ा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.