रोहित शर्मा (सोर्स- एक्स)
IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. गुरुवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए 1-0 से बढ़त बना ली. भारत ने भले ही मैच जीत लिया हो, लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा फैंस के बीच काफी चर्चा में रहा. दरअसल पहले मैच में रोहित शर्मा दो गेंद खेलकर डक पर रनआउट हो गए थे. रोहित और गिल के बीच हुए कंफ्यूजन के कारण रोहित शर्मा डक पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद वह काफी गुस्से में दिखे थे. हालांकि, मैच के बाद उन्होने इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी.
रोहित शर्मा ने रनआउट पर तोड़ी चुप्पी
मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यहां पर ठंड काफी ज्यादा थी, जब उंगली के नोक पर गेंद लगती थी तो काफी दर्द होता था. उन्होंने आगे कहा कि रनआउट जैसी चीजें होती रहती है. जब ऐसा होता है तो आपको निराशा होती है क्योकिं आप टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs AFG: शिवम दुबे की आंधी में उड़ा अफगानिस्तान, छक्के और चौके जड़कर खत्म किया मैच
Rohit sharma abusing Gill for his own mistake 💔
Youngsters are in trouble under Rohit captaincy🙏pic.twitter.com/YMA7o8Ojjn
— M. (@IconicKohIi) January 11, 2024
ये भी पढ़ें- IND vs AFG 1st T20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, शिवम दुबे ने खेली अर्धशतकीय पारी
मैच जीत लिया, ये ज्यादा महत्वपूर्ण
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि सब कुछ आपके अनुसार नहीं होता है. हमने मैच जीत लिया है, यह ज्यादा महत्वपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता था कि गिल आगे बढ़ें, लेकिन दुर्भाग्य से वह छोटी पारी खेलकर आउट हो गए.