रोहित शर्मा (सोर्स- एक्स)
India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच बुधवार 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. दोपहर दो बजे से मैच की शुरूआत होगी. दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला भारत के लिए काफी अहम रहने वाला है. टो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है. ऐसे में दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
चयन के लिए सभी खिलाड़ी उपलब्ध
दूसरे टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा कि ईमानदारी से कहूं तो टीम चयन पर मैंने ज्यादा नहीं सोचा है. हालांकि, हमने कोचिंग स्टाफ और प्रबंधन के साथ बातचीत की है. प्लेइंग इलेवन को अभी आखिरी रूप नहीं दिया है. सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध है क्योंकि चोट की कोई चिंता नहीं है.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: क्या केपटाउन में खत्म होगा टीम इंडिया का 31 साल का सूखा? यहां जानें दूसरे टेस्ट मैच से जुड़ी सभी जानकारी
रोहित ने प्रसिद्ध कृष्णा का किया बचाव
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन वह मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित ने प्रसिद्ध कृष्णा का बचाव किया. उन्होंने ने कहा कि जब आप पहला गेम खेलते हैं तो हम सभी घबरा जाते हैं. मैं अब भी इस विचार का समर्थन करूंगा. उसमें इस फॉर्मेट में सफल होने की क्षमता है.
Captain Rohit Sharma said, “As I said in the last PC, we have to show confidence in the youngsters and back them and Prasidh Krishna has the potential.”
So probably tomorrow we will see Krishna in the XI once again. pic.twitter.com/IcYaQTBAAQ
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) January 2, 2024
ये भी पढ़ें- Rohit Shatma की टी20 इंटरनेशनल में होगी वापसी? ये है भारत-अफगानिस्तान घरेलू सीरीज का शेड्यूल
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शर्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.