Bharat Express

ICC Men’s ODI Rankings: विराट कोहली से आगे निकले रोहित शर्मा, गिल शीर्ष पर कायम

हाल ही में संपन्न आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद, भारत के कप्तान रोहित शर्मा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

Rohit and Virat

Rohit Sharma ODI Ranking: हाल ही में संपन्न आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद, भारत के कप्तान रोहित शर्मा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले स्थान पर बने हुए हैं. भारत ने दुबई में न्यूजीलैंड पर चार विकेट से रोमांचक जीत के साथ अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता. बुधवार को जारी रैंकिंग अपडेट में दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.

फाइनल में 83 गेंदों पर 76 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले रोहित शर्मा दो पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए. फाइनल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला. वहीं, टूर्नामेंट में 218 रन बनाने वाले विराट कोहली पांचवें स्थान पर बने हुए हैं.

ग्लेन फिलिप्स को भी मिला फायदा

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी रैंकिंग में बेहतरीन सुधार किया है. डेरिल मिशेल एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि युवा सनसनी रचिन रविंद्र 14 पायदान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ग्लेन फिलिप्स भी छह पायदान ऊपर चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया, टूर्नामेंट में कुल नौ विकेट लेने के बाद, जिसमें फाइनल में दो विकेट शामिल थे. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वह वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में छह पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जो श्रीलंका के महेश थीक्षाना से ठीक पीछे हैं. न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने भी महत्वपूर्ण लाभ हासिल किया है, जो 10 पायदान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

जडेजा पांच विकेट लेकर 10वें स्थान पर पहुंचे

भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने भारत के शानदार अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. कुलदीप यादव सात विकेट लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जडेजा पांच विकेट लेकर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. मिशेल सेंटनर चौथे स्थान पर पहुंच गए, जबकि माइकल ब्रेसवेल (सातवें स्थान पर) और रचिन रविंद्र (आठवें स्थान पर) ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में छलांग लगाई.


इसे भी पढ़ें- 28 Ball Century: AB डिविलियर्स ने रिटायरमेंट के बाद कर दी छक्कों की बारिश, ठोंका रिकॉर्ड तोड़ शतक


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read