Bharat Express

IPL 2024: संजय बांगड़ की राहें RCB से हुई जुदा, अगले सीजन से पहले पंजाब किंग्स से जुडे

संजय बांगड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का साथ छोड़ दिया है. वह आईपीएल के अगले सीजन में पंजाब के साथ नजर आएंगे.

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (सोर्स- आरसीबी एक्स)

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले सभी फ्रेंचाइजी तैयारी शुरू कर दी है. दुबई में 19 दिसंबर को आईपीएल के अगले सीजन को लेकर नीलामी की जाएगी, लेकिन उससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. खिलाड़ियों से लेकर सपोर्ट स्टाफ तक में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. सभी फ्रेंचाइजियों का एक ही मकसद है कि किसी तरह से खिताब को जीता जाए. इस क्रम में संजय बांगड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का साथ छोड़ दिया है. वह आईपीएल के अगले सीजन में पंजाब के साथ नजर आएंगे. बांगड़ रॉयल चैलेंजर्स के मुख्य कोच थे लेकिन अब वह पंजाब के लिए क्रिकेट डेवलपमेंट के हेड के तौर पर काम करेंगे.

पहले रह चुके हैं टीम के मुख्य कोच

51 साल के हो चुके भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ पहले भी पंजाब किंग्स के साथ काम कर चुके हैं. आईपीएल 2014 से पहले वह इसी टीम के साथ असिसटेंट कोच के तौर पर जुड़े हुए थे, इसी सीजन में उन्हें टीम का हेड कोच बना दिया गया. इसी सीजन में पंजाब की टीम फाइनल में पहुंची थी. पंजाब टीम का लीग में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा था. वह तीन साल तक टीम के हेड कोच के रूप में बने रहे लेकिन 2016 में टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच बनने के बाद उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: 10 दिसंबर को खेला जाएगा पहला टी20 मैच, टीम इंडिया के उपकप्तान अब तक नहीं पहुंचे साउथ अफ्रीका, गिल भी मना रहे हैं छुट्टी

सलाहकार के रूप में आरसीबी से जुड़े थे बांगड़

साल 2021 के फरवरी में संजय बांगड़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलाहकार के रूप में टीम से जुड़े थे. इसी सीजन में आरसीबी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी और प्लेऑफ में भी पहुंची थी. इसके बाद बांगड़ उसी साल नवंबर में अगले सीजन के लिए आरसीबी के मुख्य कोच नामित किए गए थे और वह 2023 तक मुख्य कोच बने रहे, लेकिन अब वह आरसीबी का साथ छोड़कर पंजाब किंग्स से जुड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें- Virender Sehwag ने बतौर कप्तान 12 साल पहले आज ही के दिन खेली थी ODI की सबसे बड़ी पारी, कोई नहीं तोड़ पाया उनका महारिकॉर्ड

-भारत एक्सप्रेस

Also Read