Bharat Express

IND vs SA: संजू सैमसन ने ठोका वनडे करियर का पहला शतक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली 108 रनों की पारी

संजू सैमसन ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.

Sanju Samson

संजू सैमसन (सोर्स- बीसीसीआई)

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन ने वनडे करियर का पहला शतक जमाया. उन्होंने 114 गेंदों में 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अपनी पारी के दौरान संजू ने 6 चौके और 3 छक्के जड़े. संजू सैमसन ऐसे समय में बल्लेबाजी करने आए, जब शुरुआत के दस ओवर के भीतर भारत को दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. संजू सैमसन ने 110 गेंदों में अपने करियर का पहला शतक बनाया.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन रहा हैं संजू का प्रदर्शन

एकदिवसीय क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन का प्रदर्शन शानदार रहा है. वह इस टीम के खिलाफ अब तक 6 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें पांच पारियों में उनके नाम 238 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और एक अर्धशत भी जड़ा है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 छक्के और 17 चौके जड़े हैं. वहीं साल 2023 में संजू सैमसन ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 180 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: वनडे क्रिकेट में रजत पाटीदार का डेब्यू, बने ब्लू जर्सी पहनने वाले 256वें प्लेयर

संजू ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में किया था डेब्यू

साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ संजू सैमसन ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह अब तक 16 मैच खेल चुके हैं. जिसकी 14 पारियों में उन्होंने अब तक 510 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 99.61 का है. वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन के बल्ले से अब तक 22 छक्के और 34 चौके निकले हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे वनडे में स्टार खिलाड़ी की होगी वापसी! प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव

घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए खेलते हैं संजू

संजू सैमसन घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए खेलते हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट करियर में संजू सैमसन का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 128 लिस्ट-ए मैच खेले हैं. जिसकी 119 पारियों में उनके नाम 3487 रन दर्ज है. लिस्ट-ए में संजू के बल्ले से 3 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 212 रन रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

    Tags:

Also Read