शमार जोशफ (फोटो- आईसीसी)
Who Is Shamar Joseph: गाबा में खेले गए आस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के बीच दूसरे मैच में कैरबियाइ टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज ने आस्ट्रेलिया को 8 रन से हार सीरीज को बराबर कर दिया. इस जीत के नायक रहे युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ. जोसेफ ने दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के 7 विकेट चटका के गाबा में नया इतिहास लिख दिया है जो सालों तक कांगरूओं को सालों तक सताएगा.
कौन है शमार जोसेफ?
शमार जोसेफ का जन्म 31 अगस्त 1990 कैरबियाई द्वीप के शहर गुआना की छोटी सी बस्ती बाराकैरा में हुआ है. परिवार की माली स्थिति अच्छी न होने के चलते उन्हें बचपन से ही अपने पिता के साथ काम करना पड़ा. वह बचपन में अपने पिता के साथ लकड़ी काटने का काम करते थे. लेकिन जैसे बड़े हुए तो शहर की तरफ जाना हुआ. शहर में उनके पास कोई काम नहीं था तो ऐसे में उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पकड़नी पड़ी. गार्ड की नौकरी के साथ उन्होंने अपने क्रिकेटर बनने के शौक को जिंदा रखा. वह इसके लिए लगातार मेहनत करते रहे जिसकी बदौलत आज पूरी दुनिया उनके बारे में बात कर रही है. दक्षिण अफ्रिका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलयर्स ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए उनके जीवन के बारे में लोगों से पढ़ने के लिए कहा है.
Do yourself a favour, go read about his life on wikipedia! Literally had tears in my eyes while reading about his journey. Inspirational to say the least
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) January 28, 2024
दो टेस्ट मैच में चटकाए 13 विकेट
बता दें कि जोसेफ ने अभी तक मात्र 2 ही टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं. उनका बॉलिंग औसत 17 का है जो कि अच्छा औसत माना जाता है. इससे भी कमाल की बात ये है कि जोसेफ 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. जोसेफ की इसी रफ्तार के चलते आस्ट्रेलिया के कई दिग्गज आज उनके सामने नेस्तनाबूत होते दिखे.
An inspired bowling spell from Shamar Joseph took West Indies to an unforgettable victory against Australia 👏#WTC25 | #AUSvWIhttps://t.co/sSHEsqWGOf
— ICC (@ICC) January 28, 2024
शमार जोसेफ जब बैटिंग करने आए थे तो मिशल स्टार्क की एक गेंद उनके अंगूठे पर लगी थी. ऐसे में संदेह था कि वो आज गेंदबाजी कर भी पाएंगे या नहीं. जोसेफ के शरीर पर चोट थी लेकिन दिमाग उससे भी ज्यादा मजबूती के साथ आस्ट्रेलिया की लाइनअप को ध्वस्त करने के लिए तैयार था. अंत में हुआ भी वही जोसेफ के दम पर वेस्टइंडीज ने आस्ट्रलियाई टीम का घमंड चकनाचूर कर दिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.