Bharat Express

IND vs AFG: दूसरे टी20 मैच में प्लेइंग 11 से बाहर हुए शुभमन गिल और तिलक वर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की हुई एंट्री

भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं.

Shubman Gill

शुभमन गिल (सोर्स- बीसीसीआई)

India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. मोहाली में खेले गए पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा को डक पर आउट करवाने वाले ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो गई है. इंजरी की वजह से पहले मैच में नहीं खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को भी टीम में शामिल किया गया है. वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी का आगाज करेंगे. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुई है. उनके टीम में आने के बाद तिलक वर्मा को टीम से बाहर बैठना पड़ा है.

संजू को फिर नहीं मिला मौका

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पहले मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा पर अपना भरसा दताया था. जिसकी वजह से संजू सैमसन को पहले मैच में प्लेइंग इलेव में मौका नहीं मिला था. अब दूसरे मैच में एक बार फिर से संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है. दूसरे मैच में भी जितेश शर्मा को ही प्लेइंग इलेवन में रखा गया है. इस मैच में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की एंट्री हुई है. इसके अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है. टीम इंडिया में तीन स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को मौका मिला है. तेज गेंदबाज के रूप में मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: दूसरे टी20 मैच में किंग कोहली की होगी वापसी, इन तीन खिलाड़ियों का टीम इंडिया से कटेगा पत्ता! जानें संभावित प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश खुमरा.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ईशान किशन बाहर, इस खिलाड़ी की खुली किस्मत

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read