Sri Lanka Qualifies for World Cup
Sri Lanka Qualifies for World Cup: आईसीसी वनडे विश्व कप की मेजबानी इस साल भारत कर रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल दस टीमों के बीच कई मुकाबले होंगे. उसके बाद फाइनल का मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्व कप मुकाबले से पहले इसमें क्वालिफाई करने के लिए मैच हो रहे हैं. इस बीच जिम्बाब्वे को हराकर श्रीलंका विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. श्रीलंका विश्व कप 2023 में जगह बनाने वाली नौवीं टीम बन गई है. जानकारी के अनुसार, विश्व कप में 2 नवंबर को भारत के साथ श्रीलंका का मुकाबला हो सकता है.
वहीं, अब एक स्पॉट के लिए तीन टीमें रेस में हैं. जिम्बाब्वे में विश्व कप के लिए खेले गए क्वालिफायर मुकाबले में श्रीलंका ने मेजबान टीम को 9 विकेट से हरा दिया. हालांकि, जिम्बाब्वे के पास अभी भी विश्व कप में क्वालिफाई करने का मौका है.
Sri Lanka Qualifies for World Cup: पथुन निसांका की बल्लेबाजी और महेश थीक्षाना की गेंदबाजी ने किया कमाल
जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच विश्व कप क्वालिफायर का मुकाबला हुआ. इसमें श्रीलंकन टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिम्बाब्वे पहले बैटिंग करते हुए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 33 ओवर में मात्र 165 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई. श्रीलंका के गेंदबाज महेश थीक्षाना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लेकर मात्र 25 रन दिए. इन्हें जीत के बाद मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला.
उसके बाद श्रीलंका की बैटिंग आई. श्रीलंका की टीम ने मात्र 33.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम की ओर से पथुम निसांका ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने नाबाद 101 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई कराने में बड़ी भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें- INDvsBAN: भारत और बांग्लादेश के बीच T20 और वनडे सीरीज का मुकाबला, BCCI Women ने टीम का किया ऐलान
जिम्बाब्वे के अलावा इन टीमों के पास है विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने का मौका
बता दें कि भारत में होने जा रहे विश्व कप टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी. श्रीलंका को लेकर कुल 9 टीम विश्व कप के लिए अपनी जगह पकी कर चुकी हैं. वहीं, बाकी के बची तीन टीम जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड हैं, जिनके पास विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने का मौका है. अगर जिम्बाब्वे की टीम अपने आखिरी मैच में स्कॉटलैंड को हरा देती है तो वह भी विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.