Sri Lanka Squad
Sri Lanka Squad: श्रीलंकाई टीम 3 जनवरी से भारत दौरे पर रहेगी. इस सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम ने टी20 और वनडे सीरीज़ के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. दोनों ही सीरीज़ों में दासुन शनाका (Dasun Shanaka) टीम के कप्तान होंगे. जबकि, उपकप्तान में बदलाव होगा. दोनों ही सीरीज़ों के लिए श्रीलंका की तरफ से 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. इसमें अलग-अलग खिलाड़ियों को वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए चुना गया है.
टीम इंडिया के लिए अहम होगी ये सीरीज
श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारत साल का पहला मुकाबला खेल गया. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) में कई बदलाव किए गए हैं. फैंस उम्मीद कर रहे है कि नया साल टीम इंडिया के लिए जीत लेकर आएगा. साल 2023 में टीम इंडिया के पास बड़ा मौका है होगा लंबे समय से चले आ रहे है अपने आईसीसी के इंतजार को खत्म करने का. इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है.
ये भी पढ़ें: Women’s T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 14 महीने बाद इस धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी
भारत दौरे के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान
SL: दासुन शनाका (C), वनिंदु हसरंगा (T-20I, VC), कुसल मेंडिस (वनडे उप कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, चरिथा असालंका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, अशेन भंडारा, महीश थीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दिलशान मधुशंका, दुनिथ वेलाल्गे, प्रमोद मधुशन और लाहिरु कुमारा
सिर्फ T-20 में: भानुका राजपक्षे और नुवान थुषारा
सिर्फ वनडे में: जेफरी वांडर्से और नुवानिडु फर्नांडो
-श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टीम
हार्दिक पांड्या (C), सूर्यकुमार यादव (VC), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), ईशान किशन (wk), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
-श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम
रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), ईशान किशन (WK), हार्दिक पांड्या (VC), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, अक्षर पटेल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह
-यहां देखें पूरा शेड्यूल
T20I
-3 जनवरी – पहला टी20 इंटरनेशनल, मुंबई
-5 जनवरी – दूसरा टी20 इंटरनेशनल, पुणे
-7 जनवरी – तीसरा टी20, राजकोट
वनडे सीरीज
-10 जनवरी – पहला वनडे, गुवाहाटी
-12 जनवरी – दूसरा वनडे, कोलकाता
-15 जनवरी – तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम
तीनों टी20 मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे. जबकि ODI दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे. मैचों का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर होगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.