Bharat Express

IND vs SA, 1st Test: सुनील गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, कई दिग्गजों को किया शामिल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है.

Team India

टीम इंडिया (सोर्स- एक्स)

Sunil Gavaskar Picks His Playing XI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 और वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है. अब दोनों टीमों की भिड़ंत टेस्ट सीरीज में होगी. टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की तरफ से सभी सीनियर खिलाड़ी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. मैच में दोनों टीमों की निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहेंगी. दोनों दिग्गज वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद पहली बार मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. टेस्ट सीरीज से पहले सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. जिसमें कई दिग्गजों को जगह दी है.

सुनिल गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. इस टूर्नामेंट के लिए सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है. वहीं विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर केएल राहुल को शामिल किया है. टीम में उप कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को दी है. सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर हुई बातचीत के दौरान अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें- South Africa के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिला मौका

तीन तेज गेंदबाज को टीम में किया शामिल

सुनील गावस्कर ने बताया कि उनका प्लेइंग इलेवन बहुत सिंपल है. उन्होंने कहा कि उनकी प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे. वहीं मध्यक्रम में शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर रहेंगे. जबकि, ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया है. सुपरस्पोर्ट पार्क के मैदान को देखते हुए गावस्कर ने तीन गेंदबाज को शामिल किया है. इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार को शामिल किया है.

ये भी पढ़ें- Cricket में मैदान में खूब रंग दिखाएंगे ये इलेक्ट्रा Stumps, छ्क्के-चौकों से आउट होने पर चमकेंगे अलग-अलग कलर, जानें खासियतें

SA के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए सुनील गावस्कर की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read