Bharat Express

Cricket में मैदान में खूब रंग दिखाएंगे ये इलेक्ट्रा Stumps, छ्क्के-चौकों से आउट होने पर चमकेंगे अलग-अलग कलर, जानें खासियतें

Electra Stumps: फिलहाल इन स्टंप्स का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग ‘बिग बैश लीग’ किया जा रहा है. इन स्टम्प्स को इलेक्ट्रा स्टम्पस नाम दिया गया है.

eletra Stumps

क्रिकेट में इलेक्ट्र स्टम्प की एंट्री

Electra Stumps: आज के जमाने में क्रिकेट की काफी चीजें बदल चुकी हैं. खिलाड़ियों के खेलने की तरीके से लेकर नियमों तक. हर चीज में बदलाव देखने को मिला है. ऐसे में अब क्रिकेट की दुनिया में एक नए तरह के स्टम्प्स की भी एंट्री हो गई है. यह स्टम्पस देखने में काफी आकर्षक हैं और इनकी रंग-बिरंगी लाइटें देखने में काफी अच्छी लगती हैं. बात सिर्फ इन स्पम्प्स की लाइटों की नहीं है. बात तो यह ही कि गेंदबाज के बॉल पर छक्का पड़े या चौका…यहां तक की नॉ बॉल या आउट होने तक. हर मामले में इसमें अलग-अलग रंग दिखाई देंगे.

फिलहाल इन स्टंप्स का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग ‘बिग बैश लीग’ किया जा रहा है. इन स्टम्प्स को इलेक्ट्रा स्टम्पस नाम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ और माइकल वॉन ने इन स्टम्प्स के बारे में विस्तार से बताया.

इन स्टम्प्स के बारे में बात करते हुए माइकल वॉन ने बताया है कि यह स्टम्प्स वुमंस बिग बैश में इस्तेमाल किए जा चुके हैं.  बिग बैश लीग की शुरुआत से पहले मार्क वॉ और माइकल वॉन ने कहा कि पहली बार इन स्टम्प्स का इस्तेमाल किसी पुरुष लीग में होने जा रहा है. इसके बाद दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने इसकी खासियतों के बारे में बताया.

आउट होने पर जलेगी ये लाइट

दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने बातचीत करते हुए बताया कि अगर कोई खिलाड़ी किसी भी तरह से आउट होता है तो इन स्टम्प्स में लाल लाइट चमकेगी. इसके अलावा आग जैसे लपटें दिखेंगी.

चौका होने पर जलेगा ये रंग

जब कोई खिलाड़ी चौका मारेगा और बॉल बाउंड्री लाइन को टच करेगी तो इसमें अलग-अलग लाइटें जल्दी-जल्दी शिफ्ट होती हुई नजर आएंगीं.

सिक्स लगने पर जलेगा ये रंग

जब कोई खिलाड़ी सिक्स मारेगा और बॉल बाउंड्री लाइन के बाहर गिरेगी तो इन स्टम्प्स में अलग-अलग कलर स्क्रॉल होते नजर आएंगे.

नो बॉल पर सफेल और लाल रंग 

अंपायर के नो बॉल के इशारे पर इन स्टम्प्स लाल और सफेद रंग की लाइट स्क्रॉल होती दिखाई देगी.

ओवर्स चेंज होने पर क्या होगा

एक ओवर के खत्म होने और दूसरे ओवर के शुरू होने के बीच में स्टम्प्स पर पर्पल और नीले रंग की लाइट चलती रहेगी.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read