भारत ने अफगानिस्तान को हराया (फोटो- IANS)
T20 World Cup 2024, Super-8 India vs Afghanistan: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में जीत के साथ आगाज किया है. गुरुवार (20 जून) को सुपर-8 में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से करारी शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट में अपनी जीत की लय को बरकरार रखा. बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केंसिंग्टन ओवल में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रनों का टारगेट सेट किया. इसके जवाब में अफागनिस्तान की पूरी टीम इतने ही ओवर में 134 रन ही बना सकी और उसे मैच गंवाना पड़ा. अब 22 जून को टीम इंडिया बांग्लादेश से भिड़ेगी.
भारत ने दिया था 182 रनों का टारगेट
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं. कप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर तीसरे ओवर में फजलहक फारूकी का शिकार बने. विराट कोहली और ऋषभ पंत ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की. पंत 11 गेंदों में चार चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विराट नौवें ओवर में आउट हुए. विराट ने 24 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये. शिवम दुबे ने सात गेंदों में 10 रन बनाये और अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान का तीसरा शिकार बने. राशिद ने इससे पहले पंत और विराट के महत्वपूर्ण विकेट झटके.
सूर्या और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत को अच्छे स्कोर तक की तरफ अग्रसर कर दिया. सूर्या ने लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया. इससे पहले उन्होंने अमेरिका के खिलाफ पिछले मैच में भी अर्धशतक बनाया था. सूर्य ने 28 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाये. उन्होंने फारूकी के ओवर में छक्का और चौका लगाकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया, लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद वह आउट हो गए. हार्दिक ने 24 गेंदों पर 32 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए. रवींद्र जडेजा ने सात और अक्षर पटेल ने 12 रन बनाकर भारत को 181 रन तक पहुंचाया. इधर, अफगानिस्तान की ओर से फारूकी और राशिद ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि नवीन उल हक को एक विकेट मिला.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.