IND vs WI 3rd ODI
IND vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में दोनों ही टीम 1-1 की बराबरी पर है. वहीं, आज सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से मुकाबले की शुरूआत होगी. इसके लिए 6:30 बजे टॉस किया जाएगा. इस मैच को जीतने के लिए दोनों ही टीम काफी कोशिश करेंगी क्योंकि जो भी इस मुकाबले को जीतेगा वही इस सीरीज को अपने नाम करेगा. इस सीरीज के पहले मुकाबले (27 जुलाई) को भारत ने जीता था वहीं 29 जुलाई को दूसरे मुकाबले को वेस्टइंडीज ने जीता. अब दोनों टीमों के लिए सीरीज जीतने को लेकर ‘करो या मरो’ की स्थिति है यानी कि जो जीतेगा मैच वही बनेगा ‘सीरीज का सिकंदर’. आइए जानते हैं कहां, कब और कैसे देखें मैच की फ्री में लाइवस्ट्रीमिंग…
IND vs WI 3rd ODI: जानिए कहां, कब और कैसे देख सकेंगे मैच की फ्री में लाइवस्ट्रीमिंग
भारतीय समयानुसार आज शाम सात बजे से भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए क्रिकेट फैंस में काफी उत्सुकता है. भारतीय फैंस चाहते हैं कि उनकी टीम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करे. आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस मुकाबले को आप टीवी पर दूरदर्शन स्पोर्ट्स(डीडी स्पोर्ट्स) पर देख सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की बात करें तो आप इस मैच की लाइवस्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा(Jio Cinema) ऐप पर फ्री में देख सकते हैं. वहीं, इस मैच का लाइव अपडेट आप बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ले सकते हैं.
वनडे सीरीज के बाद 5मैचों की होगी टी20 सीरीज
बता दें कि इस वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला
3 अगस्त को खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार इस मुकाबले की शुरूआत शाम 8 बजे से होगी.
टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा(कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन(विकेटकीपर), संजू सैमसन, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल
वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
शाई होप(कप्तान), रोवमैन पॉवेल, डोमिनिक ड्रेक्स, एलिक अथानाज, शिमरॉन हेटमायर, यानिक कारिया, अल्जारी जोसेफ, कीसी कार्टी, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, काइल मायर्स, जेडेन सील्स, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस और रोमारियो शेफर्ड
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.