Bharat Express

यह खिलाड़ी बना ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर, भारत की विश्व कप जीत में निभाई अहम भूमिका

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी मेन्स टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया है, जिसमें उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन कर यह सम्मान हासिल किया. अर्शदीप ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Indian Cricket Team

ICC Men’s T20I Cricketer of the Year: भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया है. उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन कर यह सम्मान हासिल किया. उन्होंने कैरिबियन और अमेरिका में खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस जीत के साथ भारत ने 11 साल बाद ICC ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. अर्शदीप ने पावरप्ले और डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी कर खुद को T20 क्रिकेट का विशेषज्ञ साबित किया.

25 वर्षीय अर्शदीप ने 2022 में डेब्यू के बाद से ही अपनी गेंदबाजी से टीम का विश्वास जीता. 2024 उनके करियर के लिए एक बेमिसाल साल साबित हुआ. उन्होंने नई गेंद से विकेट लेने के साथ-साथ डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी की.

2024 में भारत के सबसे सफल T20I गेंदबाज

2024 में अर्शदीप भारत के सबसे सफल T20I गेंदबाज रहे. उन्होंने 18 मैचों में 36 विकेट झटके. उनके शानदार प्रदर्शन ने भारत को वर्ल्ड कप जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के बाद टीम मैनेजमेंट ने T20 टीम के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू की, जिसमें अर्शदीप को गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ माना गया.

दुनियाभर के गेंदबाजों में 2024 में अर्शदीप का प्रदर्शन बेहद खास रहा. उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ चार गेंदबाजों ने लिए – उस्मान नजीब (सऊदी अरब), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), जुनैद सिद्दीकी (यूएई) और एहसान खान (हांगकांग). इनमें से हसरंगा ही एकमात्र पूर्ण सदस्य देश के गेंदबाज थे. हालांकि, इन सभी ने अर्शदीप से ज्यादा मैच खेले.

अर्शदीप ने पावरप्ले और डेथ ओवर्स जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में गेंदबाजी करते हुए 7.49 की किफायती इकॉनमी रेट बनाए रखी. उनका स्ट्राइक रेट 10.80 और औसत 15.31 रहा.

T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन

2024 में कई यादगार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप ने T20 वर्ल्ड कप ग्रुप स्टेज में USA के खिलाफ 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए. यह प्रदर्शन उनकी घातक गेंदबाजी का उदाहरण था. लेकिन उनका सबसे शानदार प्रदर्शन वर्ल्ड कप फाइनल में देखने को मिला. बारबाडोस में खेले गए फाइनल में भारत ने 176 रन का स्कोर डिफेंड किया. अर्शदीप ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए और मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर अर्शदीप ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

हाल ही में, अर्शदीप ने T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया. इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I में उन्होंने दो विकेट लेकर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा.

ये भी पढ़ें- Viral Video: तमिलनाडु-बिहार कबड्डी मुकाबले में मचा घमासान, हुई कुर्सी-टेबलों की बरसात

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read