
कबड्डी मैच के दौरान जमकर चलीं कुर्सियां.
पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को आयोजित नॉर्थ जोनल इंटर यूनिवर्सिटी और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी (महिला) चैंपियनशिप 2024-25 में बड़ा विवाद खड़ा हो गया. तमिलनाडु की मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी और बिहार की दरभंगा यूनिवर्सिटी की महिला कबड्डी खिलाड़ियों के बीच मैच के दौरान झगड़ा हो गया.
तमिलनाडु टीम ने आरोप लगाया कि मैच की शुरुआत से ही रेफरी विरोधी टीम के पक्ष में था. मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी की खिलाड़ियों ने दरभंगा यूनिवर्सिटी की टीम पर ‘बेईमानी’ से खेल और गलत हमले करने का आरोप लगाया.
அகில இந்திய பல்கலைக்கழக கபடி போட்டிக்கு சென்ற தமிழக மாணவிகள் மீது பஞ்சாப்பில் மூர்க்கத்தனமாக தாக்குதல்.
பவுல் சம்பந்தமாக முறையிட்ட போது காடைத்தனம்.
வீடியோ: சமூக வலைத்தளம். #TamilNadu #Punjab #WWTnews #WorldwideTamils pic.twitter.com/ePtRlDYBIc
— Worldwide Tamils (@senior_tamilan) January 24, 2025
रेफरी पर लगाया मारपीट का आरोप
तमिलनाडु टीम के विरोध करने पर विवाद और बढ़ गया. खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि रेफरी ने एक तमिलनाडु खिलाड़ी के साथ मारपीट की. इसके बाद दोनों टीमों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.
दर्शकों और समर्थकों के बीच झगड़ा
इस झगड़े में दरभंगा यूनिवर्सिटी के समर्थक भी कूद पड़े, जिससे विवाद ने उग्र रूप ले लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों टीमों के समर्थक एक-दूसरे पर कुर्सियां और टेबल फेंक रहे हैं. वीडियो में कुछ पुरुष भी नजर आ रहे हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वे अधिकारी थे या दर्शक.
तमिलनाडु के खेल मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह एक मामूली घटना थी और अब स्थिति नियंत्रण में है.
उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों को मामूली खरोंचें आई हैं. उन्हें फर्स्ट ऐड दिया गया है. फिलहाल खिलाड़ी दिल्ली में हैं और जल्द ही चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे.”
अंकों को लेकर हुआ विवाद
स्टालिन ने बताया कि मैच के दौरान अंकों को लेकर विवाद हुआ था, जिसने इस झगड़े को जन्म दिया. हालांकि, अब सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं और स्थिति सामान्य हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- नोवाक जोकोविच चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल से बाहर
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.