
Top 10 IPL Records: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का शानदार आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. हर सीजन की तरह इस बार भी क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा.
अब तक आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 5-5 बार खिताब अपने नाम किया है. पिछले सीजन में केकेआर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीती थी. इस बार भी कई नए रिकॉर्ड बनने और टूटने की उम्मीद है.
फैन्स बेसब्री से इस क्रिकेट महाकुंभ का इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं आईपीएल इतिहास के उन 10 रिकॉर्ड्स के बारे में, जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है, हालांकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इसमें कुछ भी हो सकता है.
-
एक सीजन में सबसे ज्यादा रन (973 रन)
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2016 के आईपीएल सीजन में 973 रन बनाकर इतिहास रच दिया था. यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक सीजन में बनाया गया सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है. कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ना बेहद मुश्किल है.
-
लगातार 10 जीत
आईपीएल इतिहास में लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम है. यह कारनामा केकेआर ने 2014 और 2015 सीजन के दौरान किया था. केकेआर अब तक 3 बार (2012, 2014, 2024) खिताब जीत चुकी है.
-
सबसे तेज शतक
क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दर्ज है. गेल ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक ठोका था. इस पारी में उन्होंने 17 छक्के और 7 चौके लगाए थे. इस रिकॉर्ड को तोड़ना असंभव सा लगता है.
-
आईपीएल डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने अपने आईपीएल डेब्यू में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन ने 2008 में सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir) के 6/14 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
-
सबसे तेज अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 2023 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. यह आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है और इसे तोड़ना बेहद चुनौतीपूर्ण है.
-
सबसे ज्यादा हैट्रिक
अमित मिश्रा (Amit Mishra) आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 3 बार यह कारनामा किया है, जो अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है.
-
एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने 2016 सीजन में 19 कैच लपककर एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया था. इस रिकॉर्ड को दोहराना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा.
-
एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के
क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रनों की नाबाद पारी में 17 छक्के लगाए थे. यह एक मैच में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है.
-
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन
आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा 37 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नाम है. गेल ने 2011 में कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ और जडेजा ने 2021 में आरसीबी के खिलाफ यह कारनामा किया था.
-
सबसे बड़ी साझेदारी
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 229 रनों की साझेदारी की थी. यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है और इसे तोड़ना किसी भी जोड़ी के लिए आसान नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- RCB vs KKR- Head-to-head Record: क्या पाटीदार की अगुआई में Knight Riders के रिकॉर्ड को ध्वस्त करेगे Challengers?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.