FIFA WC
FIFA WC: फीफा विश्व कप कतर 2022 के सेमीफाइनल में फ्रांस के खिलाफ मोरक्को (Morocco) की 0-2 की हार के बाद भारी दंगे भड़क उठे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, फुटबॉल प्रशंसकों को फ्रांस (France) और बेल्जियम के कुछ शहरों की सड़कों पर हिंसा करते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि फ्रांस फीफा विश्व कप फाइनल में आगे बढ़ गया है, और मोरक्को का सफल खत्म. अपनी टीम की इस हार को मोरक्को के फैंस बर्दाश्त नहीं कर सके. मोरक्को के फैंस आउट ऑफ कंट्रोल थे, जिसके बाद पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.
ये पहला मौका नहीं है जब मोरक्को के फैंस इस तरह से प्रदर्शन करते हुए दिखे. मोरक्को के प्रशंसकों ने इससे पहले फीफा विश्व कप क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल पर अपनी राष्ट्रीय टीम की जीत के बाद पेरिस की सड़कों पर हंगामा किया था.
बता दें, पेरिस सहित कई शहरों में पुलिस को पहले से ही तैनात किया गया था क्योंकि मैच दोनों देशों के लिए काफी बड़ा था. मैच शुरू होने से पहले पेरिस में चैंप्स-एलिसीस के पास दंगा उपकरणों के साथ 2000 से अधिक सशस्त्र पुलिस तैनात की गई थी. हालांकि, पुलिस ने इस मामले पर जल्द से जल्द ऐक्शन लिया और विवाद ज्यादा बढ़ने से पहले ही उस पर काफी हद तक कंट्रोल कर लिया था.
ये भी पढ़ें: France vs Morocco: मोरक्को का सपना टूटा, फ्रांस लगातार दूसरी बार फाइनल में, मेसी की अर्जेंटीना से होगी भिड़ंत
⚠️ BREAKING
Riots Break out after France won against Morocco at the #FIFAWorldCup 🧨
via: @MLMontpellier pic.twitter.com/x1eMWZQhJ2
— beIN SPORTS USA (@beINSPORTSUSA) December 14, 2022
मोरक्को का सपना टूटा
फ्रांस के लिए मैच में पहला गोल पांचवें मिनट में ही आ गया जब थियो हर्नांडेज ने मोरक्को को झटका दे दिया. इसके बाद 79वें मिनट में रैंडल कोलो माउनी ने टीम के लिए दूसरा गोल दागकर मोरक्को की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया. रैंडल कोलो मुआनी सब्सीट्यूट के तौर पर उतरे थे. मैदान पर उतरने के 44 सेकंड बाद ही मुआनी ने गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया और इस तरह फ्रांस ने 2-0 से बढ़त बना ली.
BREAKING:
Riots have broken out in Brussels, Belgium following Morocco’s loss against France in the World Cup.
A French man was forced to remove a French flag from his balcony after Moroccan fans started throwing rocks at his windows. pic.twitter.com/ioODHgG2zy
— OlaWaveNews (@WaveOla) December 14, 2022
18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला
वहीं, मोरक्को की टीम आखिरी समय तक कोशिश करती रही लेकिन वह गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी और हूटर बजने के साथ ही मोरक्को का पहली बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस लगातार दूसरी बार और कुल चौथी बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. फाइनल में फ्रांस का मुकाबला लियोनल मेसी की अर्जेंटीना से 18 दिसंबर को होगा. जबकि, मोरक्को तीसरे स्थान के लिए मैच में 17 दिसंबर को क्रोएशिया के खिलाफ उतरेगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.