Bharat Express

Virat Kohli की जगह रजत पाटीदार क्यों बनाए गए RCB के कप्तान… टीम के कोच ने बताई वजह

रजत पाटीदार को RCB का कोच नियुक्त किया गया है, हालांकि सभी आईपीएल प्रेमियों को उम्मीद थी कि इस बार विराट कोहली को मौका मिलेगा.

Rajat Patidar and Virat Kohli

रजत पाटीदार और विराट कोहली (फाइल फोटो.)

RCB New Captain Rajat Patidar: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने जा रही है और इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने नए कप्तान के रूप में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को नियुक्त किया है. यह फैसला कई लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा क्योंकि उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर टीम की कमान संभाल सकते हैं, खासकर जब टीम ने अपने पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को रिटेन नहीं किया.

बैंगलोर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में आरसीबी ने इस घोषणा को सार्वजनिक किया, जिसमें टीम के निदेशक मो बोबट, मुख्य कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) और खुद रजत पाटीदार मौजूद थे. पाटीदार 2021 से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं और तीन सीजनों में 28 मैच खेलते हुए 158.85 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 799 रन बना चुके हैं.

रजत पाटीदार को कप्तान चुनने के पीछे क्या वजह रही?

मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाने के तीन प्रमुख कारण बताए..

शांत स्वभाव और सरलता

फ्लावर ने कहा कि पाटीदार का शांत और संयमित स्वभाव उन्हें एक मजबूत कप्तान बनाएगा. आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में दबाव हमेशा बना रहता है, लेकिन उनका सहज रवैया इस चुनौती का सामना करने में मदद करेगा.

टीम के प्रति समर्पण और सहयोगी भावना

फ्लावर ने यह भी बताया कि पाटीदार भले ही ज्यादा बोलने वाले न हों, लेकिन वह अपने साथियों का पूरा ख्याल रखते हैं. यह गुण एक कप्तान के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि एक अच्छा नेता वही होता है, जिसे टीम का हर खिलाड़ी सम्मान दे और उसका समर्थन करे.

दृढ़ता और आत्मविश्वास

पाटीदार की खेल शैली में एक खास जज्बा और साहस नजर आता है. फ्लावर ने कहा कि उन्होंने पाटीदार को नेट्स में कोचिंग देते हुए देखा है और पाया कि वह अपनी रणनीति पर अडिग रहते हैं. यह आत्मविश्वास कप्तानी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

क्या विराट कोहली कप्तानी के लिए दावेदार थे?

आरसीबी के टीम निदेशक मो बोबट ने बताया कि टीम प्रबंधन ने विराट कोहली के नाम पर भी विचार किया था. उन्होंने कहा,

“हमने अपनी टीम में मुख्य रूप से तीन भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन किया और उनमें से दो—विराट और रजत—कप्तानी के लिए मजबूत विकल्प थे. लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना था कि कप्तानी सिर्फ एक नाम भर नहीं होती, बल्कि इसके लिए सही नेतृत्व गुणों की जरूरत होती है.”

बोबट ने आगे कहा कि विराट कोहली बिना कप्तानी के भी एक सच्चे लीडर हैं और उनका नेतृत्व मैदान पर हमेशा दिखता है.

भारतीय कप्तान पर था टीम मैनेजमेंट का जोर

बोबट ने इस बात पर जोर दिया कि इस बार आरसीबी भारतीय कप्तान को प्राथमिकता देना चाहती थी. उन्होंने कहा,

“आईपीएल भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुख्य रूप से आयोजित किया जाता है और भारतीय परिस्थितियों को समझने वाला कप्तान टीम के लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा. यही वजह थी कि हमने रजत पाटीदार को कप्तान बनाने का फैसला किया.”

पाटीदार ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 428 रन (61.14 की औसत और 186.08 के स्ट्राइक रेट से) बनाए थे, जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 226 रन (56.50 की औसत और 107.10 के स्ट्राइक रेट से) जोड़े थे.

कप्तान बनने के बाद पाटीदार की प्रतिक्रिया

रजत पाटीदार ने इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,

“मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने पहले ही मो बोबट से कहा था कि मैं अपनी राज्य टीम की कप्तानी करना चाहता हूं. जब उन्होंने मुझे बताया कि आरसीबी की कप्तानी के लिए मेरा नाम भी विचाराधीन है, तो यह मेरे लिए गर्व का क्षण था.”

उन्होंने आगे कहा कि वह ज्यादा अभिव्यक्त करने वाले कप्तानों में से नहीं हैं, लेकिन मैच की स्थिति को अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे और उन्हें ऐसा माहौल देने की कोशिश करेंगे, जिसमें वे आत्मविश्वास के साथ खेल सकें.

क्या आरसीबी आईपीएल 2025 में जीत की दावेदार होगी?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है, हालांकि उन्होंने 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया था. पिछले पांच सीजनों में चार बार टीम प्लेऑफ में पहुंची है, जिसमें 2024 में एलिमिनेटर में हार शामिल है.

आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी कैसा प्रदर्शन करेगी, यह देखने वाली बात होगी. हालांकि, यह तय है कि एक युवा और दृढ़ कप्तान के नेतृत्व में टीम नए जोश के साथ मैदान में उतरेगी.

अन्य टीमों की कप्तानी को लेकर स्थिति क्या है?

अब तक केवल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने कप्तान की घोषणा की है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)और दिल्ली कैपिटल्स (DC) अभी तक अपने कप्तानों की घोषणा नहीं कर पाए हैं. वहीं, पंजाब किंग्स की कमान अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) संभालेंगे और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंप दी गई है.

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या रजत पाटीदार अपनी कप्तानी से आरसीबी को पहला आईपीएल खिताब दिला पाएंगे या नहीं.


इसे भी पढ़ें- आरसीबी ने Virat Kohli को कप्तानी से हटाया, अब ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read