मीराबाई, भवानी, इलावेनिल ने जीता गोल्ड
गांधीनगर- भारत के लिए 36वें राष्ट्रमंडल खेलों की शानदार शुरुआत हो चुकी है. National Games 2022 के पहले राउंड में महिला खिलाड़ियों ने मैदान पर दमदार खेल दिखाकर सब का दिल जीत लिया. ओलंपिक सिल्वर विनर भारोत्तोलक मीराबाई चानू, स्टार तलवारबाज भवानी देवी, पहलवान दिव्या काकरन और स्थानीय निशानेबाज इलावेनिल वलारिवन ने शुक्रवार राष्ट्रमंडल खेल के दूसरे दिन जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया. इन सभी खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत को गौरवानित कर दिया.
36वें राष्ट्रीय खेलों में बने नए रिकॉर्ड
शुक्रवार को 36वें राष्ट्रीय खेलों में अलग-अलग खेलों मेे खिलाड़ियों का दबदबा रहा. गोल्ड मेडलिस्ट प्लेयरों के अलावा आईआईटी गांधीनगर में एथलेटिक्स एरेना ने नौ नए रिकॉर्ड बनाए. वहीं एक बेहद गरीब घर की देश की बेटी मुनीता प्रजापति और 17 वर्षीय परवेज खान (सेना) ने अपने करतबों से सभी को मात दे दी. मुनीता ने महिलाओं की 20 किमी पैदल दूरी में 1 घंटा 38 मिनट 20 सेकंड का समय लेकर इस खेल का पहला रिकॉर्ड बनाया. वहीं परवेज खान ने पुरुषों की 1500 मीटर में प्रसिद्ध बहादुर प्रसाद के 28 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने 3 मिनट 40.89 सेकेंड के समय से अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से लगभग दो सेकंड कम लिया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
National Games में खिलाड़ियों का जलवा
भारत के 36वें राष्ट्रमंडल खेलों का शानदार आगाज हुआ है. 29 सिंतबर को उद्घाटन के अगले ही दिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किए. गुजरात के अहमादाबाह में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ पूर 7 साल बाद हुआ है. जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उतर-प्रदेश, मध्य-प्रदेश समेत देशभर से अलग-अगल एथलिट्स ने भाग लिया है. नेशनल गेम्स में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होने ओलपिंक औऱ कॉम्नवेल्थ गेम्स में गोल्ड. सिल्वर और ब्रोन्स मेडल अपने नाम किए हैं. इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों खिलाड़ी अपने-अपने खेलों में शानदार प्रदर्शन से मैदान पर जलवा दिखा रहे हैं.
-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.