शाहिद अफरीदी की बहन का निधन (सोर्स-X)
Shahid Afridi Sister Death: भारत में चल रहे वर्ल्ड कप 2023 के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बहन का निधन हो गया. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है. पूर्व क्रिकेटर की बहन पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी.
शाहिद अफरीदी की बहन का निधन
16 अक्टूबर को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने अपनी बहन के लिए अच्छी सेहत की दुआ की गुजारिश की थी, लेकिन उसके अगले ही दिन उन्होंने बहन की निधन की खबर साझा की. उनके इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.
एक्स पर पोस्ट कर दी निधन की जानकारी
एक्स पर पोस्ट कर अफरीदी ने अपनी बहन की निधन की जानकारी दी. उन्होंने निधन की जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘हम अल्लाह के हैं और उन्हीं के पास लौट जाएंगे. हम भारी मन से ये बता रहे हैं कि हमारी प्यारी बहन का निधन हो गया है.’ इसके बाद उन्होंने जनाजे की नमाज के बारे में जानकारी साझा की. अफरीदी का पूरा परिवार इस समय गम में डूबा हुआ है.
बहन के बीमार होने की दी थी सूचना
16 अक्टूबर को एक्स पर किए पोस्ट में शाहिद अफरीदी ने लिखा था कि, मैं तुम्हें देखने के लिए वापस आ रहा हूं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से गुजारिश करते हुए लिखा था कि, मेरी बहन इस समय जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ रही है. आप सब उनकी सेहत के लिए दुआ करें. जो कि मेरे लिए काफी मायने रखेगा. अल्लाह मेरी बहन को जल्द रिकवर करें और लंबी जिंदगी दें.
ये भी पढ़ें- World Cup में अफगानिस्तान से डर रहा पाकिस्तान! दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा- दो साल से…
शाहिद अफरीदी का है काफी बड़ा परिवार
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का परिवार काफी बड़ा है. वो 11 भाई-बहन हैं. अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए साल 1996 से 2018 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. वहीं वर्तमान पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी उन्हीं के परिवार के सदस्य हैं. कुछ समय पहले शाहीन शाह ने शाहिद अफरीदी की बेटी से शादी की थी. बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस समय वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत में आई हुई है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.