नीता अंबानी
Nita Ambani: भारतीय क्रिकेट में इस समय महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन खेला जा रहा है. विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 2023 में हुई थी. इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर शुरू हुई ये टूर्नामेंट दुनिया की पहली ऐसी लीग है, जिसमें महिला खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ था. महिला प्रीमियर लीग की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि इसके पहले ही सीजन में दुनियाभर की कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुईं थी. अब मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने इस लीग को लेकर बड़ा बयान दिया है.
नीता अंबानी ने डब्ल्यूपीएल को युवा लड़कियों के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का एक बड़ा अवसर बताया. उन्होंने कहा हमारी लड़कियों के लिए प्रदर्शन करने का यह कैसा मंच है. इन लड़कियों को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है और यह दिल को छू लेने वाला एहसास है.
उन्होंने सजीवन सजना का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि मैंने सजना को पुरस्कार प्राप्त करते देखा. वह राजनीति विज्ञान में स्नातक हैं, उनके पिता एक ऑटोरिक्शा चलाते हैं और उसने क्रिकेट खेलना चुना. मुझे उम्मीद है कि यह माता-पिता के लिए एक उदाहरण बनेगा कि वे अपनी लड़कियों को उनकी इच्छानुसार पेशा चुनने के लिए प्रोत्साहित करें. सिर्फ क्रिकेट के लिए ही नहीं, WPL हर तरह की लड़कियों के लिए एक मिसाल खेल है.
नीता अंबानी ने आगे कहा कि, “मैं 2010 से क्रिकेट में हूं और इन लड़कियों को खेलते देखना मेरे सबसे दिल छू लेने वाले अनुभवों में से एक है. एमआई को एक परिवार के रूप में जाना जाता है और मैं उनसे बस यही कहता हूं कि बाहर जाएं, अपना सर्वश्रेष्ठ करें और आनंद लें.”
बता दें कि मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस साल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही हैं और उन्होंने मुंबई बनाम गुजरात मैच में नाबाद 95 रनों की पारी खेली थी, जो इस संस्करण में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. नीता अंबानी ने टीम की सफलता के लिए हरमनप्रीत के साथ-साथ हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स के नेतृत्व में मेंटर और बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी के नेतृत्व वाले टीम के सहयोगी स्टाफ को भी श्रेय दिया.
मुझे कहना होगा कि एक परिवार के रूप में, हरमनप्रीत ने वास्तव में आगे बढ़कर नेतृत्व किया है. उसने जो आखिरी गेम खेला, उसे देखो, बहुत शानदार रहा. चार्लोट और झूलन के नेतृत्व वाले हमारे सहयोगी स्टाफ के साथ हमारे ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार रहा है. मुझे लगता है कि यह मैदान पर आता है. मुंबई इंडियंस एक परिवार है और हम एक होकर खेलते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.