Bharat Express

IND vs WI: दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने से भारत को हुआ बड़ा नुकसान, WTC रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा पाकिस्तान

IND vs WI: एशेज सीरीज खेल रही मौजूदा डब्ल्यूटीसी चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (54.17) और इंग्लैंड (29.17) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

IND vs AUS

टीम इंडिया- (फोटो- @ICC/ ट्विटर)

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ बारिश के कारण दूसरा मैच ड्रॉ होने से भारत को झटका लगा है. भारत ने हालांकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया लेकिन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के ताजा टेबल में दूसरे स्थान पर खिसक गया है. वहीं पिछले सप्ताह श्रीलंका पर चार विकेट की जीत के बाद पाकिस्तान 100 प्रतिशत जीत-हार के रिकॉर्ड के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है.

भारत ने दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती लेकिन बारिश ने उसकी क्लीन स्वीप करके डब्ल्यूटीसी के तीसरे चक्र के लिए कुछ महत्वपूर्ण अंक जुटाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. डब्ल्यूटीसी के पहले दो चक्र में फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम ने डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रन से जीत कर नए चक्र की शानदार शुरुआत की थी.

आखिरी दिन बारिश ने भारत की उम्मीदों पर फेरा पानी

दूसरे टेस्ट में मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज ने 365 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 76 रन बनाए थे. भारत को सोमवार को मैच के आखिरी दिन आठ विकेट की जरूरत थी लेकिन बारिश के कारण पूरे दिन का खेल रद्द हो गया. एक बार लगा था कि मैच 67 ओवर का हो सकता है लेकिन फिर से आई बारिश ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस ड्रा से भारत की जीत-हार का प्रतिशत प्रभावित हुआ, जो 100 से घटकर 66.67 रह गया है.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: टेस्ट मैच में ईशान किशन ने पहला अर्धशतक जड़ कहा व्हाइट्स में आना था मेरा सपना, जानिए ऋषभ पंत को क्यों बोला शुक्रिया

तीसरे स्थान पर है ऑस्ट्रेलिया

एशेज सीरीज खेल रही मौजूदा डब्ल्यूटीसी चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (54.17) और इंग्लैंड (29.17) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. वहीं भारत के खिलाफ ड्रॉ से वेस्टइंडीज को फायदा हुआ है और उसकी जीत-हार का प्रतिशत बढ़कर 16.67 हो गया है और वह पांचवें स्थान पर है. श्रीलंका एक हार के साथ नौवें स्थान पर है. पिछले महीने शुरू हुए नए 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश ने अभी कोई मैच नहीं खेला है. भारत लगातार दो बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचा है लेकिन उसे जीत नहीं मिली है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read