Bharat Express

BPSC 70th PT

CJI संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता आनंद लीगल एंड फोरम ट्रस्ट को पटना हाईकोर्ट जाने को कहा है.

प्रशांत किशोर ने कहा, "मेरा अनशन जारी था, जारी है, जारी रहेगा. मैं अनशन वापस नहीं ले रहा हूं. आज आधी रात को बैठक होगी, अनशन की जगह तय कर मंगलवार को घोषणा करूंगा. हमलोग BPSC की दोबारा परीक्षा के लिए लीगल रास्ते भी अपनाएंगे."

13 दिसंबर को बिहार में 912 केंद्रों पर बीपीएससी प्री परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन पटना के परीक्षा केंद्र पर पेपर बाटने में देरी के आरोप को लेकर हंगामा हो गया. इस बीच परीक्षा केंद्र पर मौजूद निरीक्षक राम इकबाल सिंह का दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी.