Bharat Express

Chhattisgarh Assembly Election

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज मतदान हो रहा है. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. इसी बीच, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक देवेंद्र यादव चर्चा में हैं.

बीजेपी ने लोरमी सीट पर प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर के सांसद अरुण साव को उम्मीदवार बनाया है. अरुण साव को मुख्यमंत्री पद का दावेदार भी माना जा रहा है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। सबसे बड़ी घोषणा कांग्रेस ने 3200 रुपए में धान खरीदी का एलान कर सबको चौंका दिया है। रायपुर के राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव में इसे लॉन्च किया।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए मंगलवार को वोटिंग कराई जाएगी. पहले चरण में जिन 20 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी वहां पर कांग्रेस का खासा दबदबा है. इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का भविष्य दांव पर रहेगा. इनके अलावा कई अन्य दिग्गज भी मैदान में हैं जिनका भविष्य ईवीएम में बंद हो जाएगा.

छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग की सभी 19 विधानसभा सीटों पर घोषणापत्र के पहले ही भाजपा-कांग्रेस टक्कर की स्थिति में है। ग्राउंड पर साफ दिख रहा है कि 7 सीटों पर कांग्रेस, 6 सीटों पर भाजपा और 6 सीटों पर टक्कर की स्थिति है। चुनाव दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है।