दिल्ली मेट्रो गोल्डन लाइन पर बड़ा ब्रेकथ्रू: तुगलकाबाद-अनंदमयी मार्ग सुरंग निर्माण सफल, TBM ने पूरी की 0.792 किमी की यात्रा
दिल्ली मेट्रो फेज-4 के अंतर्गत तुगलकाबाद-एरोसिटी गोल्डन लाइन कॉरिडोर पर डीएमआरसी ने माँ आनंदमयी मार्ग से तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी तक भूमिगत सुरंग का निर्माण पूरा किया. टनल बोरिंग मशीन ने सफलता से ब्रेकथ्रू किया.