Bharat Express

Iran Nuclear Program

लंबे समय बाद ईरान और अमेरिका आखिरकार बातचीत की टेबल पर बैठे. शनिवार (12 अप्रैल) को मध्य पूर्व के देश ओमान की राजधानी मस्कट में दोनो देशों ने बातचीत शुरू की है.

ईरानी मीडिया ने शनिवार को बताया कि यह वार्ता ओमानी विदेश मंत्री बद्र अल-बुसैदी की मध्यस्थता में होगी. ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, "ईरान ने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि वह इन वार्ताओं में धमकियों को स्वीकार नहीं करेगा."

ईरान में निर्वासित विपक्षी समूह NCRI ने कहा कि तेहरान इन सुविधाओं पर अपने कथित परमाणु हथियार कार्यक्रम को तेज कर रहा है. इसने यह भी कहा कि मिसाइलें 3,000 किमी (1,800 मील) से अधिक की यात्रा करने में सक्षम हैं, जो संभावित रूप से यूरोप को टारगेट कर सकती हैं.