31 साल बाद गाजियाबाद में परिवार से मिला शख्स जुलाई में देहरादून में भी एक परिवार से मिला था….क्या है हकीकत
यह व्यक्ति पहली बार जुलाई की शुरुआत में देहरादून पुलिस के ध्यान में आया था. उसने तब अपना परिचय मोनू शर्मा के रूप में दिया था. उसने अधिकारियों को बताया कि उसे अज्ञात व्यक्तियों ने अगवा कर लिया था, जो उसे राजस्थान के एक सुदूर इलाके में ले गए थे.