मुदा घोटाले में बड़ी कार्रवाई: ईडी ने बेंगलुरु में 100 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच कीं, अब तक कुल अटैचमेंट 400 करोड़ पार
प्रवर्तन निदेशालय ने MUDA घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ रुपये की 92 अचल संपत्तियों को अटैच किया. सिद्धारमैया समेत कई नेताओं की भूमिका की जांच जारी है.