Bharat Express

UP cabinet meeting

UP Cabinet Meeting: योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट बैठक में 15 में से 13 प्रस्ताव मंजूर हुए. 34 हजार PRD जवानों का भत्ता 395 से बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिदिन किया गया.

सीएम योगी ने कहा , "धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में आज भगवान श्री रामलला के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. 'रघुकुलनंदन' प्रभु श्रीराम से प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण हेतु प्रार्थना है."

अयोध्या मे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ विकास परिषद के गठन, मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद के साथ ही मुज़फ्फरनगर मे ‘शुक तीर्थ विकास परिषद’ के गठन को मंजूरी दे दी गई है.

सीएम के साथ ही उनके कैबिनेट के मंत्रीगण अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण भी करेंगे. प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्रियों को कैबिनेट की बैठक के लिए अयोध्या में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.

मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि अध्यादेश को राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद नगर निगमों में महापौर और नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में अध्यक्ष की सीटों का आरक्षण किया जाएगा.