Adani Group के खिलाफ कार्रवाई में शामिल अमेरिकी जज देंगे पद से इस्तीफा
US Attorney Breon Peace to resign: अमेरिकी अटॉर्नी ब्रायन पीस के कार्यालय ने बीते नवंबर महीने में अडानी समूह पर भारतीय सरकार के ठेके पाने के लिए रिश्वतखोरी की योजना को छिपाकर अमेरिकी निवेशकों को धोखा देने का आरोप लगाया था.