दुनिया का सबसे बूढ़ा मगरमच्छ है 124 साल का हेनरी, 10,000 से ज्यादा बच्चों का पिता और कभी इंसानों के लिए बना था खौफ का दूसरा नाम
दुनिया का सबसे उम्रदराज मगरमच्छ इन दिनों चर्चा में है. 1900 के आसपास जन्मे इस नाइल मगरमच्छ ने न केवल अपने विशाल आकार और ताकत से लोगों को चकित किया है, बल्कि एक समय अपनी डरावनी कहानियों से भी दहशत फैलाई थी.