Bharat Express

टाइम ट्रैवल सच में संभव है? मिस्र में 1923 की खोज ने जब सबको चौंका दिया…जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ था

अफ्रीकी देश इजिप्ट में हुई एक रहस्यमयी खोज ने टाइम ट्रैवल को लेकर दुनिया में बहस छेड़ दी. जहां 1923 में मिले फोटोग्राफ में एक आदमी मॉडर्न कपड़ों में देखा गया, जो कि 1897 में गायब हो गया था, और उसका संदेश काफी डरावना था.

Time Travel Mystery Ancient Egypt

टाइम ट्रैवल से जुड़ा रहस्य.

Time Travel Mystery Of Ancient Egypt: क्या टाइम ट्रैवल सच में संभव है? क्या भविष्य और अतीत को जोड़ा जा सकता है? इस सवाल का जवाब खोजने के लिए दुनिया में कई लोगों ने कोशिश की. यहां एक ऐसी ही घटना का जिक्र किया जा रहा है, जिसके बारे में पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे.

भूमध्‍य सागर के पास स्थित देश मिस्र, जिसे आज दुनिया ‘इजिप्ट’ के नाम से जानती है, वहां 1923 में एक प्राचीन क़ब्रिस्तान से एक ऐसी तस्वीर मिली थी, जिसने वैज्ञानिकों और इतिहासकारों में हलचल मचा दी थी. इस तस्वीर में एक आदमी दिख रहा था, जो मॉडर्न कपड़े पहने हुए था और उसके हाथ में एक कैमरा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saurabh Satghare (@saurxplore)

पड़ताल के बाद कहा गया कि ये तस्वीर 1897 में ली गई थी. इतिहासकारों के मुताबिक, यह आदमी एक वैज्ञानिक था, जो 1897 में अचानक गायब हो गया था. यह मामला एक गुप्त सरकारी परियोजना “क्रोनस” से जुड़ा था, जिसका उद्देश्य टाइम ट्रैवल को संभव बनाना था.

टाइम ट्रैवल: अचानक रोकना पड़ा काम

कहते हैं कि ‘टाइम ट्रैवल’ से जुड़ी इस परियोजना का काम अचानक बंद कर दिया गया था, क्योंकि उस वैज्ञानिक के गायब होने के बाद से कोई भी ट्रैक नहीं मिला. लेकिन रहस्यमयी तस्वीर से पता चला कि यह वैज्ञानिक उस क़ब्र में मौजूद था, जहां उसकी तस्वीर 1923 में ली गई थी.

इस मामले में जब और अधिक जांच की गई, तो यह भी पता चला कि उक्‍त व्यक्ति ने एक डरावना संदेश लिखा था:- “मैं इसे रोकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टाइम ट्रैवल का रास्ता नहीं रुक सकता.”

Mysterious Train
प्रतीकात्मक तस्वीर

3 अलग-अलग समय में कैसे दिखा एक शख्स?

कुछ सालों बाद वर्ष 1980 में एक और तस्वीर सामने आई, जिसमें वही वैज्ञानिक एक बार फिर क़ब्र के सामने खड़ा था, लेकिन इस बार तस्वीर पर 2025 की तारीख अंकित थी. यह देख कर वैज्ञानिक और एक्सपर्ट्स हैरान रह गए. सवाल उठा कि एक ही व्यक्ति तीन अलग-अलग समयों में कैसे मौजूद हो सकता है?

यह रहस्य तब और गहरा हो गया जब वर्ष 2023 में एक और खोज सामने आई. कुछ रिसर्चर्स ने उसी क़ब्र को खोला और अंदर एक कैमरा पाया. वही कैमरा, जो तस्वीरों में देखा गया था. जब उन्होंने कैमरे की फिल्म को विकसित किया, तो जो सामने आया, वह और भी हैरान कर देने वाला था. तस्वीर में वही रिसर्चर्स खुद क़ब्र के सामने खड़े थे, और सबसे डरावनी बात यह थी कि तस्वीर पर 2045 की तारीख थी.

इस रहस्य ने टाइम ट्रैवल पर आधारित कई सवाल खड़े कर दिए हैं, और यह निश्चित ही उस समय के सबसे बड़े वैज्ञानिक रहस्यों में से एक बन गया है.

इस स्‍टोरी को पढ़ने के बाद शायद आप भी ये सोच रहे होंगे कि क्या टाइम ट्रैवल सच में संभव है? क्या भविष्य में इस शोध का कोई जवाब मिलेगा? यह सवाल अब तक अनुत्तरित है, लेकिन यह खोज निश्चित रूप से टाइम ट्रैवल के रहस्य को और भी गहराई तक ले जाती है.

यह भी पढ़िए: दूसरे ग्रह से पृथ्वी पर आया अंतरिक्षयान समुद्र में समाया! अमेरिकन साइंटिस्ट बोले- उसकी धातु ऐसी थी, जैसी धरती पर अब तक नहीं पाई गई



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read