Bharat Express

दूसरे ग्रह से पृथ्वी पर आया अंतरिक्षयान समुद्र में समाया! अमेरिकन साइंटिस्ट बोले- उसकी धातु ऐसी थी, जैसी धरती पर अब तक नहीं पाई गई

US Scientist Dr Avi Loeb on alien mystery: खगोलविज्ञानियों की सोच अंतरिक्ष के रहस्यों को खंगालने के लिए दूर तक जाती है. एक वैज्ञानिक Dr Avi Loeb के मुताबिक, दूसरे ग्रह से पृथ्वी पर आया रहस्यमय पिंड समुद्र में समा गया.

Space Science Research USA Scientist Dr Avi Loeb says we have decodes the UFO aliens mystery

स्पेस साइंस रिसर्च— प्रतीकात्मक तस्वीर।

Space Scientist Research on Alien Mystery: पृथ्वी यानी हमारी दुनिया… जिसे धरती कहते हैं, यह बहुत बड़ी है, लेकिन यहां के खगोलविज्ञानियों की सोच इस ग्रह से भी बाहर अंतरिक्ष के रहस्यों को खंगालने तक जाती है. अमेरिका-यूरोप के भूवैज्ञानिक एवं खगोलविज्ञानियों द्वारा दावा किया जाता रहा है कि वे पृथ्वी से बाहर के जीवों को भी देख चुके हैं, जिन्हें अक्सर एलियन कहा जाता है.

एलियन की अनेकों तस्वीरें आपको गूगल सर्च करने पर दिख जाएंगी, लेकिन वास्तव में उनकी सच्चाई अभी सामने आनी बाकी है. इस कड़ी में अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोनॉमी डिपार्टमेंट में कार्यरत डॉ. अवि लोब (Dr Avi Loeb) ने हाल में अंतरिक्ष से जुड़ा चौंकाने वाला दावा किया था, जिससे वो चर्चा में हैं.

alien mystery space astronomy

अंतरिक्ष। फोटो— प्रतीकात्मक

‘वो पिंड पृथ्वी पर आकर समुद्र में समा गया’

डॉ. अवि लोब ने एक इंटरव्यू में कहा— “हमने पृथ्वी को धारण करने वाली आकाशगंगा (Galaxy) के बाहरी छोर से आए एक पिंड को देखा, जो संभवत: परग्रही यान (दूसरे ग्रह के विमान) का हिस्सा था. डॉ. अवि लोब के मुताबिक, पृथ्वी पर आकर वो पिंड समुद्र में समा गया, मगर उससे ठीक पहले कुछ अमेरिकी कृत्रिम सैटलाइटों ने उसका सिग्नल कैच किया, जिससे ये सिद्ध हुआ कि वो पिंड हमारे सौरमंडल का नहीं था.”

डॉ. अवि लोब ने कहा— “हमारा सौरमंडल, जिसमें करोड़ों उल्काएं घूमती हैं, उसमें किसी और सौरमंडल से कोई पिंड आ जाये, तो यह एक बड़ी घटना है. डॉ. अवि लोब का कहना है कि रहस्यमय पिंड का पता लगाने के लिए उन्होंने बाकायदा एक दल को समुद्र में वहीं पर उतारा, जहां पिंड गिरा था और उस पिंड के टुकड़े भी ढूंढ लिए.”

 UFO aliens mystery

डॉ. अवि लोब ने कहा— “वो पिंड जिस मेटल से बना था, वैसा हमारे ग्रह पर अब तक नहीं पाया गया है. डॉ. अवि लोब की रिसर्च को पेंटागन और नासा ने प्रमाणित किया है…ऐसे में अब लोग इस विषय पर सीरियसली बात कर रहे हैं.”

यह भी पढ़िए: आपने देखी नदी से कचरा निकालने की तकनीक? समुद्र के पानी को साफ रखने के लिए 1000 नदियों पर लगाए जाएंगे ऐसे इंटरसेप्टर सिस्टम

Bharat Express Live

Also Read

Latest